IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा बड़ा झटका, केएल राहुल के पूरे आईपीएल सीजन से बाहर

Dehradun Milap : इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को बड़ी झटका लगा है. टीम के कप्तान केएल राहुल के पूरे आईपीएल सीजन से बाहर होने की खबर है. पीटीआई की रिपोर्ट से मुताबिक कप्तान को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ फील्डिंग के दौरान लगी चोट बेहद गंभीर है और वो आगे टूर्नामेंट के मुकाबलों में नही खेल पाएंगे.

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान लोकेश राहुल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टीम के पिछले मैच के दौरान जांघ में गंभीर चोट के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बचे हुए सत्र से बाहर हो गये हैं। राहुल के साथ ही ‘पीटीआई-भाषा’ इस बात की भी पुष्टि कर सकती है कि टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट के कंधे की स्थिति भी गंभीर है और वह भी इस आईपीएल से बाहर हो गए हैं.

राहुल को फील्डिंग के दौरान लगी थी चोट

वहीं, राहुल को बैंगलोर के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी। मैच के दूसरे ही ओवर में मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर फाफ डुप्लेसिस के कवर ड्राइव पर बाउंड्री की ओर दौड़ते समय राहुल की दाहिनी जांघ में चोट लग गई थी। वह दौड़ते वक्त ही दर्द में दिखे थे और बाउंड्री के पास जाकर जमीन पर गिर गए थे। वह मैदान में ही लेट गए और दर्द से कराहते नजर आए। इसके बाद मैदान पर फीजियो को बुलाया गया। उन्होंने पेन किलर स्प्रे भी छिड़का, लेकिन इससे असर नहीं हुआ। वह उन्हें पकड़ कर मैदान से बाहर ले गए।

टीम इंडिया को भी लग सकता है बड़ा झटका

आईपीएल 2023 के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ 7 जून से इंग्लैंड के ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है। जिसके लिए केएल राहुल को टीम में चुना गया है। लेकिन अगर चोट के चलते वह टीम से बाहर होते हैं तो टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि, टेस्ट में इंग्लैंड के मैदानों पर केएल राहुल का प्रदर्शन शानदार रहा है और वह भारतीय टीम के लिए कई शानदार पारी भी खेल चुके हैं। राहुल आईपीएल में भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। आपको बता दें कि, राहुल ने इस सीजन आईपीएल में 9 पारियों में 274 रन बना चुके थे।

क्रुणाल पांड्या कर सकते हैं लखनऊ की कप्तानी

रन चेज के दौरान राहुल ओपनिंग के लिए तो नहीं आए, लेकिन आखिर में जरूर लंगड़ाते हुए क्रीज पर पहुंचे। राहुल ने तीन गेंदें खेलीं लेकिन रन नहीं ले सके। इससे पता चलता है कि उनकी चोट गंभीर है। राहुल की गैर मौजूदगी में क्रुणाल पांड्या टीम की कमान संभाल सकते हैं। बैंगलोर के खिलाफ मैच में भी उन्होंने ही कप्तानी की थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *