देहरादून मिलाप :- आज उत्तराखंड सचिवालय संघ का चुनाव प्रारंभ होगा। इसमें एक हजार से ज्यादा मतदाता कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सचिवालय संघ चुनाव में 14 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें संप्रेक्षक प्रत्याशी अरविंद कुमार व लालमणि, कोषाध्यक्ष प्रत्याशी भूपेंद्र नारायण जोशी, रमेश सिंह बर्त्वाल, संयुक्त सचिव प्रत्याशी चंदन सिंह बिष्ट, जगत सिंह डसीला, रणजीत सिंह, शुभम, महासचिव प्रत्याशी कमल कुमार, राकेश चंद्र जोशी, विमल जोशी और अध्यक्ष प्रत्याशी दीपक जोशी, प्रदीप पपनै व सुनील कुमार लखेड़ा शामिल हैं।
4:30 बजे से मतगणना शुरू
निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास ने बताया कि शाम चार बजे तक मतदान होगा। इसके बाद शाम 4:30 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। मतदाता कर्मचारियों को पहचान के रूप में सचिवालय प्रशासन या राज्य संपत्ति विभाग की ओर से जारी किया गया विभागीय या शासकीय पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा।
मतदान कभ में मोबाइल रखेगा बंद
इसके बिना वोट नहीं डाल पाएंगे। मतदान कक्ष में मोबाइल बंद रखना होगा। मोबाइल ऑन पाए जाने और किसी भी मत चिन्ह्ति करने का फोटोग्राफ लेने संबंधी तथ्य संज्ञान में आने पर मोबाइल जब्त कर लिया जाएगा। मीडिया सेंटर की 150 मीटर परिधि में किसी भी प्रत्याशी का काउंटर नहीं लग सकेगा।