क्लैट-यूजी के पैटर्न में बड़ा बदलाव,अब 150 की बजाए 120 ही प्रश्न कंसोर्टियम आफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने लिया फैसला

Dehradun Milap : कंसोर्टियम आफ नेशनल ला यूनिवर्सिटीज ने क्लैट-यूजी के पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है। क्लैट-यूजी के प्रश्न पत्र में अब 150 की बजाए 120 ही प्रश्न होंगे। बता दें, क्लैट का आयोजन इस साल तीन दिसंबर को होगा। इस बार अभ्यर्थियों को पेपर में हिंदी सहित अन्य भाषाओं का भी विकल्प मिलेगा।

परीक्षा विशेषज्ञ और ला प्रेप दून के निदेशक एसएन उपाध्याय ने बताया कि कंसोर्टियम आफ नेशनल  लॉ यूनिवर्सिटीज परीक्षा को छात्रों के लिए अधिक अनुकूल और सुलभ बनाने का प्रयास कर रही है। इसी के तहत यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 के यूजी कोर्स के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में छात्रों को 150 के बजाय 120 प्रश्नों का जवाब देना होगा। जिसके लिए उन्हें दो घंटे का समय दिया जाएगा। इन 120 प्रश्न को पांच सेक्शन में बांटा गया है। ये प्रश्न अंग्रेजी भाषा,करंट अफेयर्स सहित सामान्य ज्ञान, कानूनी तर्क, तार्किक तर्क और क्वांटिटेटिव टेक्निक्स से पूछे जाएंगे। क्लैज-पीजी में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बार पेपर में हिंदी सहित अन्य भाषाओं का भी विकल्प मिलेगा। जिसका हिंदी भाषाई छात्रों को फायदा मिलेगा।
बता दें, क्लैट का आयोजन देश के 23 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए किया जाता है। इसके अलावा कई अन्य निजी विवि व कालेज भी क्लैट के स्कोर पर दाखिला देते हैैं। यूजी कोर्स में दाखिले के लिए सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के वह छात्र अर्ह होंगे, जिन्होंने 45 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं की है। अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक की बाध्यता है। 12वीं की परीक्षा देने जा रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *