देहरादून मसूरी रोपवे का काम इसी साल शुरू किया जा रहा है, दिसंबर महीने से शुरू होगा निर्माण कार्य, पर्यटक 15 मिनट में पहुंच जाएंगे मसूरी

Dehradun Milap : लंबे समय से लटका देहरादून मसूरी रोपवे का काम इसी साल शुरू किया जा सकता है माना जा रहा है कि दिसंबर महीने में रोपवे के निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा इसके लिए पर्यटन विभाग ने सभी तैयारियां को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है रोपवे निर्माण के लिए कंपनी का भी चयन कर लिया गया है पर्यटन विभाग ने इसके लिए स्काई कार कंपनी को काम दिया है जो देहरादून मसूरी रोपवे का निर्माण कार्य करेगी।

इससे पहले यही काम फ्रांस की पोमा कंपनी को दिया गया था लेकिन काम में ढिलाई की वजह से इस कंपनी से काम वापस ले लिया गया है। बताया जा रहा है कि इसी साल दिसंबर के दूसरे सप्ताह से मसूरी रोपवे का काम शुरू कर दिया जाएगा

300 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा रोपवे

तकरीबन 300 करोड रुपए की लागत से बनने वाले इस रोपवे से मसूरी को बड़ा फायदा मिलने वाला है इस रोपवे के जरिए पर्यटक बिना जाम के मसूरी पहुंच सकेंगे मसूरी टूरिज्म का बड़ा डेस्टिनेशन है यहां साल भर पर्यटक आते रहते हैं लेकिन सड़क मार्ग की वजह से ही पर्यटकों को कई घंटे जाम में रहना पड़ता है लेकिन रोपवे निर्माण हो जाने से मसूरी आने वाले टूरिस्ट आसानी से पहुंच सकेंगे उन्हें जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। इस रोपवे में का निर्माण तकरीबन 5.5 किलोमीटर के लिए किया जाएगा जो देहरादून के पुरकुल गांव से शुरू होकर मसूरी के गांधी चौक तक जाएगा। खास बात यह है कि इस रोपवे से 1 घंटे में तकरीबन 1200 से ज्यादा पर्यटक मसूरी पहुंच सकेंगे और पर्यटकों को मसूरी पहुंचने के लिए ज्यादा वक्त भी नहीं लगेगा मात्र से 15 से 20 मिनट में पर्यटक मसूरी पहुंच जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *