DEHRADUN MILAP : प्रदेश में सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करने का जिला प्रशासन का अभियान चौथे दिन भी जारी रहा। बता दे कि पांच जोन में बांटे गए शहर में गुरुवार को 46 अतिक्रमण हटाए गए।
हालांकि इसके साथ ही 257 अतिक्रमणकारियों का चालान कर 1.86 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। चार दिन से चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान में अब तक 206 अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं।
बता दे कि जिन स्थलों से अतिक्रमण हटाए गए हैं, उनकी निगरानी की जा रही है। ताकि दोबारा अतिक्रमण होने से बचाया जा सके। साथ ही ऐसा करने वालों का दोगुनी राशि का जुर्माना लगाया जाएगा।
इन क्षेत्रों में चल रहा अभियान
- जोन 01 (मोहब्बेवाला से राजपुर रोड)
- जोन 02 (धूलकोट से कुंआवाला)
- जोन 03 (ब्रह्मकमल चौक से आइटी पार्क)
- जोन 04 (ट्रांसपोर्ट नगर से गढ़ी कैंट चौक)
- जोन 05 (छह नंबर पुलिया से एयरपोर्ट)
अब तक की गई कार्रवाई
- पहले दिन, 75 अतिक्रमण हटाए गए
- दूसरे दिन, 55 अतिक्रमण हटाए गए
- तीसरे दिन, 30 अतिक्रमण हटाए, 123 का चालान कर एक लाख एक हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया
- चौथे दिन, 46 चालान किए गए, 257 का चालान कर 1.86 लाख रुपये वसूल किए गए