Dehradun Milap : नीट यूजी 2023 का परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 99.99 पर्सेंटाइल (दोनों के 720 अंक) के साथ नीट परीक्षा में टॉप किया है. शीर्ष 50 उम्मीदवारों की मेरिट सूची में 40 पुरुष और 10 महिला उम्मीदवार शामिल जिन छात्रों ने नीट की परीक्षा दी है, वे जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबस पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- लॉग इन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. रिजल्ट चेक करें और उस पेज को डाउनलोड कर लें.
राज्यों के टॉपर्स
नीट यूजी परीक्षा में अगर राज्यों के टॉपर की बात करें तो तमिलनाडु से प्रबंजन, आंध्र प्रदेश से बोरा वरुण चक्रवर्ती, बिहार से शशांक कुमार ,उत्तर प्रदेश से शुभम बंसल, पंजाब से प्रांजल अग्रवाल, कर्नाटक से ध्रुव आडवाणी, महाराष्ट्र से श्रीनिकेत रवि, ओडिशा से स्वयं शक्ति त्रिपाठी, राजस्थान से पार्थ खंडेलवाल, पश्चिम बंगाल से सायन प्रधान, दिल्ली (एनसीटी) से हर्षित बंसल, तेलंगाना से कंचनी गेयंत रघु राम रेड्डी, गुजरात से देव भाटिया और केरल से आर्य आर.एस नाम के स्टूडेटं ने टॉप किया है.
उत्तर प्रदेश से सबसे अधिक स्टूडेंट्स सफल
इस साल नीट परीक्षा में उत्तर प्रदेश से सबसे अधिक छात्रों ने परीक्षा पास की है. इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश से 1, 39,961, महाराष्ट्र से 1, 31,008, राजस्थान से 1,00,316, तमिलनाडु से 78,693, केरल से 75,362 और कर्नाटक से 75,248 स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
कट-ऑफ
इस बार कट ऑफ 2022 की तुलना में बढ़ा है. सामान्य अभ्यर्थियों के मामले में 2021 में 138 अंक, 2022 में 117 और 2023 में 137 अंक है. एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों के मामले में कट ऑफ 2021 में 108 अंक, 2022 में 93 और 2023 में 107 अंक हो गया है
कैटेगरी वाइज पास कैंडिडेट्स
ओबीसी : 525194
एससी: 153674
एसटी: 56381
जनरल : 312405
ईडब्ल्यूएस: 98322