अप्रैल से शुरू होगी यात्रा, जानिए कब से, कहां और कैसे होंगे रजिस्ट्रेशन

Dehradun Milap : उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध चार धाम गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ व बद्रीनाथ के कपाट खुलने की तारीख तय हो गई हैं। ऐसे में अब चार धाम यात्रा को लेकर शासन और प्रशासन स्तर से तैयारियां तेज हो गई हैं। 2 मार्च से रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो जाएंगे। ऐसे में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी अब शुरू करने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है।

चारधाम यात्रा यात्रा इस बार 30 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। महाशिवरात्रि पर बाबा केदार के शीतकालीन गद्दीस्थल उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले जाने का मुहूर्त निकाला गया। केदारनाथ मंदिर के कपाट दो मई को सुबह सात बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।
बदरीनाथ धाम के खुलने की तिथि चार मई है। जबकि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पर्व पर खुलेंगे। चार धाम यात्रा करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प मिलेंगे। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 2 मार्च 2025 से शुरू हो जाएगी। जिसके लिए टूरिस्ट केयर उत्तराखंड की वेबसाइट – https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस पूरी करनी होगी। साथ ही आधार कार्ड भी अनिवार्य होगा। रजिस्ट्रेशन मोबाइल ऐप यानी टूरिस्ट केयर उत्तराखंड के माध्यम से तीर्थयात्री प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण यात्रा शुरू होने से 10 दिन पहले शुरू होंगे। चार धाम यात्रा में कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए शुरूआत में वीआईपी दर्शन् और यात्रा पर रोक रहेगी। ऐसे में श्रद्धालुओं को यात्रा में किसी तरह की जल्दबाजी न करने की अपील जारी की गई है।
इसके साथ ही केदारनाथ हवाई यात्रा के लिए भी रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य रहेगा। केदारनाथ में हेली सर्विस के लिए अलग से तारीख और पंजीकरण की प्रक्रिया को लेकर जानकारी अलग से जारी होगी। ऐसे में किसी तरह के फ्रॉड से बचने को सरकार द्वारा जारी आफिसियल वेबसाइट पर ही आवदेन करने की सलाह दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *