Dehradun Milap । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को अल्मोड़ा पहुंचे। जहां इस दौरान हजारों की संख्या में लोग उनके स्वागत करने पहुंचे। कैंट हेलीपैड पहुंचे धामी अल्मोड़ा बाजार में रोड शो के लिए निकले।
बता दे की खुले वाहन में बाजार पहुंचे धामी का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। धामी ने पूरे बाजार में लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इस मौके पर सांसद अजय टम्टा, विधायक मोहन सिंह महरा सहित बीजेपी के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी पर मौजूद थे।
इसके बाद सीएम आरबीआई परिसर हवालबाग पहुंचकर आजीविका महोत्सव 3 के लाभार्थियों से भेंट-वार्ता/संवाद करेंगे। वहां आजीविका महोत्सव स्थल पहुंचकर शिल्पकार गैलरी एवं विभागीय स्टॉल्स का निरीक्षण/शिल्पकारों से संवाद, 202 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण एवं मातृ-शक्ति आजीविका महोत्सव ‘‘दीदी-भुलि हाथ लगाल, उत्तराखण्ड हौल अमृत काल‘‘ कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।