Dehradun milap : नगर में ब्राह्मण समाज की ओर से भगवान परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस के लिए तैयारिया जोरों पर है। एक भव्य शोभायात्रा 22 अप्रैल शनिवार को शाम 3 बजे से निकाली जाएगी। रास्ते भर जगह-जगह स्वागत व सुसज्जित रथ पर विराजमान भगवान परशुराम जी का पूजन होगा। शोभा यात्रा को सभी विप्र जन महिलाएं युवा मंडल बालमंडल सफल बनाने के लिए संकल्पित है। नगर को झंडे बैनर के साथ सजाने व स्वागत द्वार बनाने का कार्य प्रगति पर है, समाज के सभी विप्र जनों को सपरिवार उपस्थित होने की अपील की है।
जाने क्यों मनाया जाता है
गौरतलब है कि हर वर्ष परशुराम जयंती अक्षय तृतीया के दिन ही मनाई जाती है। इस बार परशुराम जयंती कल यानी 22 अप्रैल को मनाई जाएगी। ऐसा कहा जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन मां रेणुका के गर्भ से श्री परशुराम अवतरित हुए थे। भगवान परशुराम चिरंजीवी हैं, इसलिए इस दिन को चिरंजीवी तिथि के नाम से भी जाना जाता है।