आज भारत में मोदी की मजबूत सरकार, आतंकियों को घर में घुसकर मारा जाता है’, ऋषिकेश में बोले पीएम मोदी

Dehradun Milap :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने गुरुवार (11 अप्रैल) को देवभूमि उत्तराखंड के ऋषिकेश में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में मोदी की मजबूत सरकार है, इसलिए आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है। भारत का तिरंगा युद्ध क्षेत्र में भी सुरक्षा की गारंटी बन जाता है। पीएम मोदी ने कहा, “सात दशक बाद जम्मू- कश्मीर से अनुच्छेद- 370 रद्द किया गया। ये भाजपा की मजबूत सरकार ही है, जिसने तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया। ये भाजपा की मजबूत सरकार ही है, जिसने महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा में आरक्षण दिया। आज देश में ऐसी सरकार है, जिसने बीते 10 साल में भारत को पहले के मुकाबले कई गुना ज्यादा मजबूत बना दिया है।”

दुनिया से योग के लिए ऋषिकेश आते थे लोग

पीएम मोदी ने आगे कहा,’हमारी सरकार उत्तराखंड के सामर्थ्य का लगातार विस्तार करने में जुटी है । इसमें बहुत बड़ी भूमिक पर्यटन, यात्रा और यात्रा धामों की है ऋषिकेश आसपास के कई राज्यों और वहां के लोगों के लिए पर्यटन का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र है । एक जमाना था, जब योग की पूरी दुनिया में धूम नहीं थी । तब भी दुनिया के कई लोग योग के लिए ऋषिकेश आया करते थे।

PM ने अमेरिका के एक किस्से का किया जिक्र

पीएम मोदी ने एक किस्से का जिक्र करते हुए बताया कि वे एक बार अमेरिका के सुदूर इलाके में गए हुए थे  । वहां वह शाकाहारी खाना तलाश रहे थे. इस दौरान ही उन्हें एक छोटी सी दुकान दिखी, जिसमें एक अमेरिकी नागरिक था ।  उस शख्स के गले में रुद्राक्ष की मालाएं थीं पीएम मोदी ने उसे अपनी परेशानी बताई. उसने पीएम मोदी से कहा कि वह भी शाकाहारी है। उसने थोड़ी ही देर में पीएम मोदी के लिए शाकाहारी खाने का बंदोबश्त कर दिया । इसके बाद उसने पीएम मोदी को बताया कि वह ऋषिकेश जाता रहता है । इसके कारण ही उसके जीवन में परिवर्तन आया है. ये ही इस भूमि की ताकत है ।

कांग्रेस जिन्हें अंतिम गांव कहती थी, उन्हें BJP…’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार की बात करते हुए कहा,’बीजेपी सरकार उत्तराखंड के पर्यटन को देकर रोजगार के नए अवसर तैयार कर रही है।  इसके लिए हमारा फोकस है कि उत्तराखंड के कोने-कोने तक पहुंचना आसान होना चाहिए। इसलिए हम रोडवेस, रेलवेज और एयरवेज की सुविधाएं बढ़ाते जा रहे हैं । उत्तराखंड के सीमावर्ती गांवों को कांग्रेस अंतिम गांव कहती थी । बीजेपी उन्हें पहला गांव मानकर विकास कर रही है.’।

हमारी सरकार ने वन रैंक वन पैंशन लागू किया: पीएम मोदी
पीएम  मोदी ने कहा, “यह बीजेपी की मजबूत सरकार ही है जिसने सामान्य वर्ग के गरीबों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण दिया है  । साथियों कांग्रेस की सरकार होती तो वन रैंक वन पैंशन कभी भी लागू नहीं होता. मोदी ने यह गारंटी दी थी । और उसे पूरा कर के दिखाया. कांग्रेस थी जो कहती थी कि वन रैंक वन पैंशन लागू कर के हम पूर्व सैनिकों को 500 करोड़ रुपये देंगे. ये मोदी है  । जिसने वन रैंक वन पैंशन लागू कर के पूर्व सैनिकों को एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा, उनके बैंक खाते में पहुंचा दिए हैं” । उन्होंने बताया, “यहां उत्तराखंड में भी वन रैंक वन पैंशन के साढ़े तीन हजार करोड़ रुपये से ज्यादा सैनिक परिवारों को मिले हैं । कांग्रेस के समय में तो जवानों के पास बुलेट प्रूफ जैकेट तक की कमी थी  । दुश्मनों की गोली से बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं था । यह बीजेपी है, जिसने भारत में बनी बुलेट प्रूफ जैकेट अपने सैनिकों को दी और उनके जीवन की रक्षा की. आज आधुनिक राइफल से लेकर, लड़ाकू विमान और विमान वाहक तक देश में ही बन रहे हैं”।

पुष्कर सिंह धामी ने किया पीएम मोदी का स्वागत

इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया । उन्होंने कहा कि पिछले दस साल में प्रधानमंत्री ने अपने शासनकाल में पूरे देश को अपना परिवार माना. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का मूल विजन है-विकास. उन्होंने कहा कि ऐसी कल्पना किसी नहीं की होगी कि अयोध्या में कभी भव्य राममंदिर बनेगा ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का हमारे राज्य से विशेष लगाव है । उनके नेतृत्व में उत्तराखंड देश का नंबर वन राज्य बनने की ओर अग्रसर है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ही हम उत्तराखंड में यूसीसी लागू किया ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *