Dehradun milap : आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी 21 सितंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. इसी के साथ अब ये चर्चा भी चरम पर है कि उनके साथ आम आदमी पार्टी के कौन-कौन से विधायक मंत्री के रूप में शपथ लेंगे.
कुछ महीने के बाद विधानसभा चुनाव होने की वजह से इस बात पर भी जोर दिया जा रहा है कि सभी वर्गों के लोगों को मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व मिले.
इस बीच सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज और इमरान हुसैन कैबिनेट मंत्री की शपथ लेंगे. नए चेहरे के तौर पर मुकेश अहलावत मंत्री बनेंगे.