Dehradun Milap : उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कुर्मांचल नगर के अल्मा मातेर स्कूल में जनसभा की। बीजेपी प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार के लिए मतदान की अपील करते हुए सीएम धामी ने कहा कि नाथ नगरी की देवतुल्य जनता सहज सरल छत्रपाल को वोट करे। उन्होंने जनता से कहा कि आप लोगों से समर्थन मांगने आया हूँ, आपका एक-एक वोट मोदी को मजबूत करेगा और उन्हें ताकत देगा।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 7 मई को कितनी भी गर्मी हो, सभी को वोट दिलाने ले जाएं। जो पूर्व में दूसरी पार्टी को वोट देते थे, वह अब उदासीन हैं उनको भी ले जाएं। आधी आबादी मात्र शक्ति के लिए पूरा कानून लाने का कार्य आपके पूर्वाजों की धरती उत्तराखंड से हुआ है। यह गौरव हर उत्तराखंडी को मिला है। मोदी की अगुवाई में यूसीसी उत्तराखण्ड में लागू हुआ।
सीएम धामी ने कहा कि हमने चुनाव में कहा था कि देवभूमि में हर वर्ग जाति के लिए एक ही कानून लाएंगे। उत्तराखंड की जनता ने हमारा साथ दिया। देश में मोदी की सभी गारंटी पूरी हुई। देवभूमि में यूनिफार्म सिविल कोड पर पूरा हुआ। उन्होंने कहा कि अब पूरे देश में यूसीसी को लाया जाएगा। तीसरी दफा पीएम बनेंगे, तो देश में एक समान कानून लागू होगा। धामी ने कहा कि पीएम मोदी का देशभूमि से लगाव है। हेमकुंड में रोप वे, चार धाम विकसित हो रहे हैं। 2022 में 46 लाख लोग चारधाम गए थे। 2023 में 56 लाख हो गए, अभी तक 20 लाख पंजीयन हो चुके हैं।