Dehradun Milap : आईएएस राधा रतूड़ी को उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव बनाया गया है। बुधवार सुबह इसको लेकर आदेश जारी हो गए हैं। 1988 बैच के आईएएस अधिकारी मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु का कार्यकाल आज समाप्त हो गया है। संधु को सेवानिवृत्ति के बाद छह महीने का एक्सटेंशन दिया गया था, जो आज पूरा हो गया।
उत्तराखंड को राधा रतूड़ी के रूप में पहली महिला मुख्य सचिव मिलीं हैं। जो कि प्रदेश की 18वीं सीएस बनाई गई है। राधा रतूड़ी का कार्यकाल मार्च 2024 तक है। माना जा रहा है कि उनको भी एक्सटेंशन दिया जा सकता है।
मध्यप्रदेश काडर की रही राधा के काडर परिवर्तन के चलते अपने 88 बैच में सबसे नीचे पायदान पर आ गई थी। जिस वजह से वे अब तक मुख्य सचिव पद की कुर्सी तक नहीं पहुंच पाई थी।
राधा रतूड़ी अपनी सादगी के लिए सभी नौकरशाही के बीच काफी अलग और प्रसिद्ध मानी जाती हैं। 88 बैच की रतूड़ी के पति अनिल रतूड़ी भी उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक पद से रिटायर हुए थे। जो कि उत्तराखंड के ही रहने वाले हैं।