उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं (कल) 21 फरवरी से शुरू, मोबाइल बैन, इस बार ये भी रहेगा खास

Dehradun Milap :  उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं कल 21 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। जो कि 11 मार्च तक आयोजित होगीं। बोर्ड परीक्षा में 10वीं व 12 वीें में 2 लाख 45 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे। पहले दिन हाईस्कूल का हिंदुस्तानी संगीत और इंटरमीडिएट में कृषि हिंदी परीक्षा होगी।
परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए प्रशासन ने धारा 163 लागू की है। 100 मीटर की परिधि में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उत्तराखंड में इस बार कुल 1,245 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें 165 संवेदनशील और 5 अति संवेदनशील केंद्र शामिल हैं।
इसके अलावा 49 एकल केंद्र और 1,196 मिश्रित केंद्र भी बनाए गए हैं। 10वीं कक्षा में 1,36,688 छात्र, जबकि 12वीं कक्षा में 1,09,099 छात्र परीक्षा देंगे। हाईस्कूल में 1,14,420 संस्थागत छात्र और 2,268 व्यक्तिगत छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। जबकि, इंटरमीडिएट में 1,05,298 संस्थागत छात्र और 4,401 व्यक्तिगत छात्र परीक्षा देंगे। लिखित परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एकल पाली में आयोजित की जाएंगी। जबकि, विशेष रूप से दिव्यांग परीक्षार्थियों को प्रति घंटे 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। उत्तराखंड बोर्ड सचिव विनोद कुमार सिमल्टी के अनुसार, इस बार टिहरी जिले में सबसे ज्यादा 135 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जबकि, चंपावत जिले में सबसे कम 42 परीक्षा केंद्र हैं।
इस साल 13 मुख्य संकलन केंद्र, 26 उप संकलन केंद्र, 29 मूल्यांकन केंद्र, 25 मिश्रित केंद्र, 3 हाई स्कूल एकल केंद्र और 1 इंटरमीडिएट एकल केंद्र बनाए गए हैं। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने नकलविहीन परीक्षा कराने को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। जिले के सभी एसडीएम और तहसीलदार को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
मंडल, जिला, ब्लाक व उत्तराखंड बोर्ड स्तर पर नकल रोकने के लिए सचल दल गठित कर दिए गए हैं। परीक्षार्थियों के साथ ही बोर्ड कार्मिक व शिक्षक भी परीक्षा कक्ष में मोबाइल नहीं ले जा पाएंगे। इस बार बोर्ड परीक्षा में कुल 223403 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसमें से हाईस्कूल में 113688 तथा 12 वीं में 109699 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा प्रातः दस बजे से अपराह्न एक बजे तक होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *