उत्तराखंड बोर्ड 10वीं व 12वीं का रिजल्ट 19 अप्रैल (कल )होगा जारी, जानिए कितने बजे,कहां, कैसे चेक करें

Dehradun Milap : उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम 19 अप्रैल 2025 यानि कल शनिवार सुबह 11 बजे घोषित होंगे। हाईस्कूल और इंटर में करीब दो लाख छात्र पंजीकृत हैं, जिनका रिजल्ट कल एक साथ जारी होगा। छात्र ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

रिजल्ट में आपका नाम, रोल नंबर, जन्मतिथि, स्कूल का नाम, कक्षा, सब्जेक्ट वाइज मार्क्स, पास या फेल और डिविजन आदि की जानकारी मौजूद होगी। बता दें कि दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं।

इंटर में 105298 संस्थागत, 4401 व्यक्तिगत परीक्षार्थी शामिल हैं। बोर्ड परीक्षा के आयोजन के लिए प्रदेशभर में कुल 1245 परीक्षा केंद्र बनाए गए। इनमें 49 एकल व 1196 मिश्रित केंद्र थे। जो छात्र एक या दो विषयों में असफल हो जाते हैं, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। उत्तराखंड बोर्ड ऐसे विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल होने का अवसर देता है, ताकि वे अपनी कमियों को दूर कर सकें और अगली कक्षा में प्रमोशन पाने का अवसर प्राप्त कर सकें।
2024 में इंटरमीडिएट में पीयूष खोलिया और कंचन जोशी ने 97.66 प्रतिशत अंक प्राप्त करके परीक्षा में टॉप किया। पिछले वर्ष पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने हाईस्कूल में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉपर रही थीं। पिछले वर्ष (2024) उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) की ओर से इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के नतीजों की घोषणा 30 अप्रैल, 2024 को की गई थी। पिछले वर्ष यूके बोर्ड इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत छात्र पास हुए। यूके बोर्ड परीक्षा 2024 की तारीखें 27 फरवरी से 16 मार्च 2024 तक थीं।
बोर्ड रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और जन्मतिथि की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दर्ज करनी होगी।ऑनलाइन उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट डाउनलोड लिंक एक्टिव होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
बोर्ड रिजल्ट की घोषणा के साथ 10वीं 12वीं के टॉपर्स, साल 2025 वार्षिक पास प्रतिशत, के साथ अन्य जानकारी भी देगा। इसके बाद UBSE वेबसाइट पर 10वीं 12वीं रिजल्ट डाउनलोड करने का लिंक अलग-अलग एक्टव होगा।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद से इस तरह रिजल्ट चेक करें-

  • वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाएँ।
  • होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन में जाएं।
  • यहां क्लास 10 या क्लास 12 रिजल्ट डाउनलोड का लिंक दिखेगा। उस पर क्लिक करें
  • इसके बाद रोल नंबर और जन्मतिथि की जानकारी भरने के बाद कैप्चा कोड भर दें।
  • रोल नंबर और जन्मतिथि भरने का ऑप्शन भी हो सकता है
  • इसके बाद Get Result पर क्लिक करें।
  • उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर आ जाएगा। प्रिंट आउट निकाल लें।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *