DEHRADUN MILAP : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार की सुबह बरेली से हेलीकॉप्टर से ज्योलिंगकोंग के लिए रवाना होंगे। प्रात: आठ बजकर 05 मिनट पर हेलीपैड पर उतरेंगे। दस मिनट का समय रिजर्व रहेगा। 8 बजकर 20 मिनट बजे ज्योलिंगकोंग से सड़क से पार्वती कुंड को रवाना होंगे। साढ़े आठ बजे से 8 बजकर 45 मिनट तक पार्वती कुंड में पूजा करेंगे। जहां से फिर ज्योलिंगकोंग हेलीपैड आएंगे। सुबह नौ बजकर पांच मिनट बजे ज्योलिंगकोंग से हेलीकॉप्टर से गुंजी को रवाना होंगे। 9.20 बजे गुंजी पहुंचेंगे। गुंजी हेलीपैड से सड़क मार्ग से जम्मू कश्मीर रायफल्स पोस्ट पहुंचेंगे। जहां पर 9.35 से 9.45 बजे तक स्टालों का निरीक्षण, स्थानीय लोगों से बातचीत, स्थानीय कला एवं उत्पाद प्रदर्शनी का निरीक्षण करेंगे। 9.45 से 10 बजे तक सेना, बीआरओ, आइटीबीपी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 10 बजे से कार्यक्रम स्थल से रवाना होकर 10.10 बजे गुंजी हेलीपैड पहुंचेगे।
पीएमओ ने प्रधानमंत्री के पिथौरागढ़ दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी किया है। बृहस्पतिवार को मोदी पिथौरागढ़ में जनसभा करने के साथ कुमाऊं क्षेत्र के विकास के लिए 4200 करोड़ की विभिन्न योजनाओं की सौगात देंगे। टनकपुर से घाट तक भूस्खलन क्षेत्रों के ट्रीटमेंट कार्य, एसडीआरएफ में फायर सेफ्टी इंफ्रास्ट्रेक्चर और रेस्क्यू उपकरणों का विस्तारीकरण, 20 मॉडल कॉलेज, 15 हॉस्टल और कंप्यूटर लैब, हल्द्वानी स्टेडियम में हॉकी मैदान, मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम, पिथौरागढ़ के हाट कालिका गंगोलीहाट, नैनीताल के नैना देवी मंदिर के अवस्थापना विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा कौसानी-बागेश्वर सड़क, धारी-डोबा-गिरिछीना सड़क, अल्मोड़ा-पनार, टनकपुर-घाट सड़क का लोकार्पण करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएमजीएसवाई के तहत निर्मित सड़कों और पुलों का लोकार्पण भी करेंगे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) यूआरआरडीए कर्मेद्र सिंह ने बताया कि पिथौरागढ़ में पीएम मोदी पीएमजीएसवाई स्टेज टू के तहत 514.71 किमी लंबाई की 70 सड़कों का लोकार्पण करेंगे। इन सड़कों का निर्माण 282.65 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इसके अलावा 32.17 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 15 पुलों का लोकार्पण भी प्रधानमंत्री करेंगे। उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर 2021 को इन सड़कों और पुलों का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही अपनी उत्तराखंड यात्रा के दौरान किया था।