उत्तराखंड में भरी बाजार में युवती के मुंह में डाली पिस्तौल की नली, तीन बार दबाया ट्रिगर

Dehradun milap : उत्तराखंड में लगातार अपराधों में इजाफा हो रहा है। बाहरी लोगों के आने के बाद प्रदेश में अपराधों की बाढ़-सी आ गई। अब खबर राजधानी से है। जहां बिहार निवासी एक युवक सरेबाजार एक युवती को स्कूटर से नीचे गिराया और इसके बाद युवती के मुंह में पिस्तौल की नली डाल दी। युवक ने एक के बाद एक तीन फायर करने चाहे लेकिन तीनों बार कारतूस अटक गया। जिससे, तीनों फायर मिस हो गए। तभी वहां मौजूद लोगों ने हिम्मत दिखाई और युवक को पकड़कर उसकी जबरदस्त पिटाई कर दी। मौके पर हो हंगामा हो गया। सूचना पुलिस तक पहंुची। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। इस दौरान लोगों की पिटाई से युवक बेहोश हो गया था, जिसे अस्पताल भेजा गया।

जानकारी के अनुसार पूर्वी पटेलनगर में सहारनपुर रोड शाम के करीब साढ़े पांच बजे एक युवती चाय की दुकान के बाहर स्टूल पर बैठी थी। थोड़ी देर बाद वह वहां से उठी और स्कूटर पर बैठकर जाने लगी। तभाी एक युवक सड़क पार करते हुए आया और युवती के बाल पकड़कर उसे नीचे गिरा दिया। युवती का सिर नीचे सड़क पर लगा। इसके बाद युवक उसके ऊपर बैठ गया और जेब से पिस्तौल निकाल उसकी नली युवती के मुंह में डाल दी। युवक ने पहली बार ट्रिगर दबाया लेकिन फायर नहीं हुआ। इसके बाद उसने दो बार और प्रयास किए लेकिन एक बार भी फायर नहीं हुआ। पास खड़े एक दुकानदार ने झपट्टा मारकर युवक को धकेल दिया और उसके ऊपर लेट गया।आगे पढ़िए…


दुकानदार के धक्के से युवक के हाथ से पिस्तौल नीचे गिर गई। वहीं खड़े लोग भी युवक के ऊपर टूट पड़े। लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और बाजार चैकी ले आई। इस दौरान पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास से एक आईडी कार्ड मिला, जिसमें उसका नाम कमलजीत सिंह निवासी दरभंगा बिहार लिखा हुआ था। यह रेलवे का आईडी कार्ड था। इस दौरान दुकानदारों और पुलिस ने उसकी जेब की तलाशी ली तो उसके पास से तीन सर्जिकल ब्लेड भी बरामद हुए। यदि समय रहते उसे न पकड़ा जाता तो वह इन ब्लेड से भी युवती पर वार कर सक जबकि, युवती की पहचान ऋचा निवासी मुजफ्फरपुर बिहार के रूप में हुई है। ऋचा यहां एक विवि में पढ़ाई कर रही है। बताया जा रहा है कि युवक उसे लंबे समय से परेशान कर रहा था। इसी बीच उसने मौका पाकर उसकी हत्या करनी चाही। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *