Dehradun Milap : उत्तराखंड के शिक्षा विभाग ने छात्र-छात्राओं की कक्षा के अनुसार स्कूल बैग का वजन तय किया है। शिक्षा सचिव रविनाथ रामन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। शिक्षा महानिदेशक को जारी आदेश में कहा गया है कि पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों को बस्ते से मुक्त रखा गया है।
वहीं कक्षा 6 और 7 के छात्रों का 3 और 12वीं के छात्रों के बस्ते का वजन 5 किलोग्राम से अधिक नहीं होगा।
शिक्षा सचिव द्वारा जारी किए गए नए आदेश में उल्लेख किया गया है कि 11 जनवरी 2024 को प्रदेश के स्कूलों में बस्ता रहित दिवस के आयोजन के निर्देश दिए गए थे, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिशों पर आधारित थे।
हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा स्कूल बैग पॉलिसी 2020 के तहत स्कूल बस्ते के वजन को निर्धारित किया गया है। इस संदर्भ में, निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण ने शासन को एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया था, जिस पर विचार कर कक्षावार स्कूल बस्ते के वजन को तय किया गया है।
कक्षा बस्ते का अनुमानित वजन किलो में
पूर्व प्राथमिक बस्ता मुक्त
कक्षा 1 व 2 1.6 से 2.2
कक्षा 3 से 5 1.7 से 2.5
कक्षा 6 से 7 2 से 3
कक्षा 8 2.5 से 4
कक्षा 9 व 10 2.5 से 4.5
कक्षा 11 व 12 3.5 से 5