Dehradun milap : देहरादून में देहरादून-लखनऊ के बीच संचालित होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ के अवसर पर मौजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वंदे भारत ट्रेन की उत्तराखंड को सौगात देने के लिए आभार जताया। पीएम मोदी की तारीफ करते हुए सीएम धामी ने कहा मोदी जी की गारंटी: बेहतर हो रही रेलवे कनेक्टिविटी !”
सीएम धामी ने बताया ये वंदे भारत ट्रेन लखनऊ से सुबह 5.15 बजे और देहरादून से दोपहर 2.25 बजे रवाना होगी। सुपर फास्ट ट्रेन वंदे भारत महज 8 घण्टे 20 मिनट में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से यूपी की राजधानी लखनऊ के बीच की दूरी तय करेगी। इस ट्रेन का स्टापेज केवल सात स्टेशन पर रखा गया है।
सीएम धामी ने कहा विश्व स्तरीय सुविधाओं से युक्त वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रियों के आवागमन एवं देवभूमि आने वाले पर्यटकों के यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के साथ ही उत्तराखण्ड के विकास को भी नई गति प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। देहरादून-लखनऊ के मध्य संचालित होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ के अवसर पर देहरादून में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जरनल गरुमीत सिंह जी और राजसभा सांसद नरेश बंसल मौजूद रहे। उनके साथ सीएम धामी ने वन्दे भारत एक्सप्रेस को लखनऊ के लिए रवाना किया। इसके साथ ही स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “एक स्टेशन-एक उत्पाद स्टॉल” का लोकार्पण भी किया।