उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड दौरे पर,गांव जा रहे योगी,मां से होगी मुलाकात,ये है कार्यक्रम

Dehradun Milap : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दो दिन के उत्तराखंड दौरे पर पौड़ी पहुंच गए हैं। सीएम योगी पहले देहरादून पहुंचे, यहां से हेलीकाप्टर के माध्यम यमकेश्वर के तल्ला बनास गांव गए। जहां योगी ने मा गढ़वासिनी मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लिया।
इसके साथ तल्ला बनास के ग्रामीणों के साथ रुद्राक्ष के पेड़ों का रोपण भी किया। समारोह के आयोजक आलम सिंह नेगी और उनकी पत्नी दर्शिनी देवी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक विशाल त्रिशूल से सम्मानित किया।
योगी के साथ पूर्व सीएम और सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत व कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत मौजूद रहे। आज रात सीएम योगी अपने गांव पंचूर में ही रूकेंगे। योगी के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया है। योगी को पहले 5 फरवरी को ही अपने गांव पहुंचना था, लेकिन किसी कारणवश कार्यक्रम स्थगित किया गया। आज सुबह योगी देहरादून से होते हुए पौड़ी गढ़वाल पहुंच चुके हैं। इसके बाद वे पौड़ी जिले के बिथ्याणी गांव में स्थित महा योगी गुरु गोरखनाथ डिग्री कॉलेज में आयोजित किसान मेले में शामिल होंगे। योगी तीन साल बाद फिर से अपने गांव पंचूर पहुंचेंगे। यहां वह अपने भतीजे की शादी में शामिल होने के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे।
योगी आदित्यनाथ 8 फरवरी की शाम लखनऊ के लिए रवाना होंगे। बता दें कि इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ बीते अक्टूबर में अपनी मां के हालचाल जानने जौलीग्रांट अस्पताल आए थे। उन्हें आंख में समस्या होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। योगी आदित्यनाथ की मां समेत पूरा परिवार पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक स्थित पंचूर गांव में रहते है। योगी का पैतृक गांव पंचूर गांव ऋषिकेश से लगभग 50 किलोमीटर दूर है। योगी आदित्यनाथ का परिवार पंचूर गांव में ही रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *