Dehradun Milap : सीबीएसई बोर्ड ने रिजल्ट की डेट को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे नोटिस को फर्जी करार दिया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों की तारीख और समय के बारे में फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है। सोशल मीडिया पर एक फर्जी नोटिस वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया गया है कि सीबीएसई कक्षा 10 और 12 के परिणाम 1 मई 2024 को घोषित किए जाएंगे।
इस पर बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा, ‘रिजल्ट को लेकर अभी तक कोई खबर नहीं है।’ सीबीएसई रिजल्ट की घोषणा के बाद बच्चे अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर देख सकेंगे। इसके अलावा छात्र-छात्राएं अपनी मार्कशीट डिजीलॉकर ऐप और वेबसाइट digilocker.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे।
कैसे चेक करें अपना रिजल्ट?
सीबीएसी रिजल्ट घोषित होने के बाद cbseresults.nic.in पर जाएं। इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा फिर उम्मीदवार को लॉगिन पेज पर अपना क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा, जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि, इतना करते ही मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी। आखिरी में इसे डाउनलोड करें, ध्यान से पढ़ें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक हार्ड कॉपी भी ले लें।
साल 2023 में 12 मई को आए थे सीबीएसई के नतीजे
बीते साल सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे 12 मई को जारी किए गए थे। उम्मीद लगाई जा रही है कि इसकी के आसपास इस बार भी रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है। इस साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 के बीच हुई थीं। जबकि इंटरमीडिएट के एग्जाम 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित हुए। साल 2024 में सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षा में देशभर के करीब 39 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं। 10वीं में करीब 21.86 लाख और 12वीं की परीक्षा करीब 16.96 लाख छात्र-छात्राओं ने दी है।