Dehradun Milap : काशीपुर में लंबे समय से लगा कचरे का ढेर अब हटेगा। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने लीगेसी वेस्ट हटाने के लिए 3.40 करोड़ की धनराशि को मंजूरी दे दी है। अब नगर निगम काशीपुर डंप कूड़े का निस्तारण करेगा।
मंत्री अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम काशीपुर में उच्च कोटि की सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए और पूर्ण रूप से कूड़ा निस्तारण के लिए लीगेसी वेस्ट परियोजना तैयार है। जिसकी अनुमानित लागत करीब 3 करोड़ 40 लाख रुपए है।
बताया कि काशीपुर नगर निगम क्षेत्र में डंप कूड़ा निस्तारण में अहम भूमिका निभाएगा और स्थानीय स्तर पर स्वच्छ नगर निगम के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। डंप साइट के निस्तारण से अतिरिक्त भूमि की प्राप्ति होगी, जो विभिन्न उपयोग में लाई जा सकेगी। मृदा प्रदूषण की रोकथाम होगी।
अपशिष्ट से निकलने वाले लीचेट के कारण होने वाले जल (भूमिगत जल, सतही जल) प्रदूषण में भी कमी आएगी। मीथेन जैसी हानिकारक गैसों से निजात मिलेगी। लीगेसी वेस्ट के निस्तारण से राजस्व की प्राप्ति भी होगी। निस्तारण के बाद अपशिष्ट के नॉन रिसाइक्लेबल ज्वलनशील घटकों जैसे प्लास्टिक आदि से आरडीएफ तैयार किया जाता है, जो सीमेंट और थर्मल पावर प्लांट में ऊर्जा के स्रोत के रूप में प्रयोग किए जा सकते हैं, जिससे निगम को अतिरिक्त राजस्व मिलेगा।