केंद्रीय कैबिनेट ने केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे परियोजनाओं को दी मंजूरी, श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत

Dehradun Milap : दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई। कैबिनेट बैठक में केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे को मंजूरी मिली, केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने इसकी जानकारी दी। इस दोनों रोप-वे परियोजनाओं को मंजूरी मिलने के बाद श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी।
हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजना का बजट 2730 करोड़ रुपए का हैं, वहीं केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट करीब 4081 करोड़ का है। बता दें कि केदारनाथ धाम के लिए सोनप्रयाग-गौरीकुंड-केदारनाथ रोपवे का निर्माण होना है। इसमें 20 टावर लगाये जाएंगे. रोपवे परियोजना में सोनप्रयाग, गौरीकुंड और केदारनाथ में तीन बड़े स्टेशन बनेंगे, जिसमें चीरबासा और लिनचोली में छोटे स्टेशन बनाये जाएंगे। रोपवे में 10-12 ट्रॉली एक साथ चलेंगी, जिसमें प्रति घंटा 500 से 1000 यात्रियों को आवाजाही की सुविधा मिलेगी।

बता दें गौरीकुंड से केदारनाथ तक 18 किमी खड़ी पैदल चढ़ाई है, जिससे तीर्थयात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, हर वर्ष लाखों श्रद्धालु केदरनाथ पहुंचते हैं, उनकी सुविधा को देखते हुए मोदी कैबिनेट ने इस परियोजना को मंजूरी दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *