उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है। प्रदेश भर में जगह जगह बारिश से भूस्खलन से बड़ा नुकसान होने का खतरा बन रहा है।
केदारनाथ धाम के मुख्य पड़ाव भीमबली के पार पहाड़ी पर भूस्खलन से मन्दाकिनी नदी पर झील बनने का खतरा बन गया है। प्रशासन ने गौरीकुंड से रुद्रप्रयाग तक अलर्ट जारी किया है।
केदारघाटी में एक बार फिर भूस्खलन से बीती रोज भीमबली हैली पैड के सामने नदी के पार पहाड़ी से भूस्खलन हुआ है। जिससे मन्दाकिनी नदी में पानी का बहाव रुक गया और नदी में तालाब जैसी स्थिति बन गई है। हालांकि इस भूस्खलन से जान माल की कोई क्षति नहीं हुई। एहतियातन प्रशासन द्वारा गौरीकुंड से रुद्रप्रयाग तक अलर्ट जारी कर दिया गया है। नदी किनारे रह रहे लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति नदी के तरफ न जाएं और नदी के किनारे रह रहे लोग सतर्क एवं अलर्ट रहें। रुद्रप्रयाग जिले के कालीमठ के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 350 मीटर नीचे मंदाकिनी नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
सूचना पर एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया गया। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। एसडीआरएफ ने पुलिस के साथ मिलकर रोप स्ट्रेचर की सहायता से 01 व्यक्ति के शव को खाई से निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। मृतक की पहचान राजदेश, उम्र 28 वर्ष, निवासी पूडजेटी, रुद्रप्रयाग के रुप में हुई है।
प्रदेश भर में बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत टिहरी, नैनीताल, चंपावत, चमोली और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं। प्रदेश के पर्वतीय जिलों में सोमवार को भारी बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी प्रदेश के पर्वतीय जिलों में तेज दौर की बारिश की संभावना है। बारिश के दौरान संवेदनशील इलाकों में अधिक सतर्कता के साथ रहें। साथ ही आवश्यक न हो तो पर्वतीय इलाकों में यात्रा करने से भी बचें।