केदारनाथ मंदिर के कपाट कब होंंगे बंद,जानिए चारों धामों के कपाट बंद होने की तारीखों का इस दिन होगा ऐलान

Dehradun Milap : श्री केदारनाथ मंदिर की यात्रा के लिए अब एक माह से भी कम समय बचा हुआ है। शीतकाल के लिए बाबा केदार के कपाट 3 नवंबर, को भाईदूज के दिन प्रातः 8 बजकर 30 मिनट पर बंद कर दिए जाएंगे। अगले 6 माह बाबा केदार के दर्शन शीतकालीन गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में होंगे।
केदारनाथ के साथ ही चार धाम के कपाट बंद होने की तारीखों का जल्द ऐलान हो जाएगा। बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तारीख शनिवार 12 अक्टूबर को दशहरे पर्व पर तय होगा।
गंगोत्री धाम के कपाट अन्न कूट पर्व पर बंद होंगे। जबकि यमुनोत्री धाम के कपाट भी केदारनाथ के साथ भैया दूज पर्व पर बंद होंगे। जो कि 3 नवंबर को है, जबकि अन्न कूट दो नवंबर को पड़ रहा है। हालांकि तिथि व समय का ऐलान गंगोत्री व यमुनोत्री मंदिर स​मिति अपने हिसाब से तय करेगी। इस तरह से चारों धाम के कपाट दिपावली के बाद बंद हो जाएंगे और अगले 6 माह शीतकालीन गद्दीस्थल में दर्शन होंगे। श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याकारी अधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट पूर्व परम्परा के अनुसार इस शीतकाल के लिए 3 नवंबर को भाईदूज के दिन प्रातः 8 बजकर 30 मिनट पर बंद किए जाएंगे।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, केदारनाथ भगवान की चल-विग्रह डोली यात्रा कार्यक्रम के अनुसार 3 नवंबर को चल-विग्रह डोली केदारनाथ मंदिर से प्रातः 8:30 बजे प्रस्थान होगी। इसके बाद रात में विश्राम के लिए रामपुर पहुंचेगी। 4 नवंबर को श्री केदारनाथ भगवान की चल-विग्रह डोली रामपुर से प्रातः प्रस्थान होगी तथा फाटा, नारायकोटी होते हुए रात्रि विश्राम के लिए श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी।
5 नवंबर को चल-विग्रह डोली श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से प्रातः 8: 30 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11: 20 बजे अपने शीतकालीन गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचेगी। जहां अगले 6 माह तक बाबा केदार के दर्शन होंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *