Dehradun Milap : केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने आगामी शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 1 से कक्षा 11वीं तक एडमिशन का शेड्यूल जारी कर दिया है. अपने बच्चों को कक्षा 1 में एडमिशन दिलाने के इच्छुक माता-पिता और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे रजिस्ट्रेशन विंडो के लिए एडमिशन कैलेंडर की जांच करें, जो 1 अप्रैल को सुबह 8 बजे खुलेगी और 15 अप्रैल को शाम 5 बजे बंद हो जाएगी.
10वीं का रिजल्ट आने के बाद शुरू होगा 11वीं का रजिस्ट्रेशन
कक्षा 11वीं के उम्मीदवारों के लिए, रजिस्ट्रेशन कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होने के दस दिन बाद शुरू होगा. इस साल, केवीएस ने अपने 1,254 केंद्रीय विद्यालय स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए एक नया एडमिशन पोर्टल पेश किया है.
कक्षा 1 में एडमिशन के लिए यह है आयु सीमा
माता-पिता को ध्यान देना चाहिए कि कक्षा 1 में एडमिशन पाने के इच्छुक बच्चों को 1 अप्रैल, 2018 की कट-ऑफ तारीख के साथ 31 मार्च, 2024 तक छह वर्ष की आयु पूरी करनी होगी. कक्षा 2 और उससे ऊपर की कक्षाओं के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी 1 अप्रैल से शुरू होंगे, जिनका समापन 10 अप्रैल को होगा.
आरक्षण कोटा के तहत इतनी सीटें रिजर्व
बालवाटिका लेवल 1, 2, और 3 के लिए रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल से स्कूलों में ऑफलाइन आयोजित किए जाएंगे. बालवाटिका के लिए आवेदन करने वाले बच्चों की आयु 31 मार्च, 2024 तक 3 से 6 साल के बीच होनी चाहिए. केवीएस 15% सीटों के साथ आरक्षण कोटा का पालन करता है. एससी के लिए 7.5%, एसटी के लिए 7.5% और ओबीसी कैटेगरी के लिए 27% सीटें आरक्षित है.
KVS Admission 2024-25: याद रखने योग्य महत्वपूर्ण तारीखें
– कक्षा 1 के लिए रजिस्ट्रेशन: 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक
– कक्षा 1 के लिए पहली चयनित और वेटिंग लिस्ट: 19 अप्रैल को
– कक्षा 1 के लिए अगली लिस्ट: 29 अप्रैल और 8 मई
– कक्षा 1 में एडमिशन के लिए दूसरा नोटिफिकेशन (अगर आवश्यक हो): 7 मई, पंजीकरण 8 मई से 15 मई तक
– कक्षा 2 और उससे ऊपर के लिए रजिस्ट्रेशन: 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक
– कक्षा 2 और उससे ऊपर के लिए एडमिशन प्रक्रिया: कक्षा 11 को छोड़कर, 29 जून तक जारी रहेगी
KVS Admission 2024-25: एडमिशन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स
माता-पिता को यह सुनिश्चित करना होगा कि सफल एडमिशन के लिए उनके पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए
– बच्चे का मूल जन्म प्रमाण पत्र
– एससी/एसटी/ओबीसी प्रमाणपत्र (अगर लागू हो)
– आवासीय प्रमाण पत्र
– बच्चे के माता/पिता का सर्विस प्रमाण पत्र
– बच्चे की दो तस्वीरें.
दूसरी कक्षा में रिक्तियों के मामले में, ऑफलाइन एडमिशन प्रक्रियाएं 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी, जिसमें आवेदन संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल कार्यालय में जमा किए जाएंगे.
KVS Admission 2024-25: कैसे करें केवीएस में एडमिशन के लिए आवेदन?
स्टेप 1. सबसे पहले इनमें से किसी एक ऑफिशियल वेबसाइट kvsagathan.nic.in या kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2. यहां बच्चे की डिटेल भरें और स्कूल चुनें.
स्टेप 3. फिर सटीक जानकारी के साथ एप्लिकेशन फॉर्म भरें.
स्टेप 4. इसके बाद आप आवश्यक डॉक्यूमेंट्स स्कैन करें और उसे अपलोड करें.
स्टेप 5. आखिर में आप एप्लिकेशन फॉर्म को वेरिफाई करें और उसे सबमिट करें.
स्टेप 6. आप भविष्य के लिए एप्लिकेशन फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें.