कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया पद से इस्तीफा, क्षेत्रवाद के बयान को लेकर चल रहा था विवाद

Dehradun milap : कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस्तीफा देने का ऐलान किया। बजट सत्र के दौरान दिए विवादित बयान के बाद से प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे की मांग तेज हो गई थी।
होली के बाद से ही प्रदेश में सियासी अटकलों का बाजार गर्म था। धामी मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार की चर्चा भी लगातार हो रही थी। अग्रवाल प्रकरण से धामी सरकार को भी कई बार मुश्किल में डाल दिया, जिसके बाद आखिरकार आज प्रेमचंद अग्रवाल को इस्तीफा देना पड़ा।
उत्तराखंड के वित्त और संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। विवादास्पद बयानों में घिरे प्रेमचंद अग्रवाल की इस्तीफे की मांग हो रही थी। अग्रवाल ने बताया कि आज ही मुजफ्फरनगर के शहीद स्मारक पहुंचकर राज्य आंदोलनकारियों को नमन भी किया।

उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलनकारी होने के बाद भी मुझे टारगेट किया गया। अग्रवाल ने कहा कि वे बहुत आहत हैं। ऐसी स्थिति में जो वातावरण बनाया गया। उसके बाद अग्रवाल के आंसू भी छलक गए और उन्होनें कहा कि वे इस्तीफा देने सीएम धामी के पास जा रहे हैं। अग्रवाल इस दौरान काफी भावुक नजर आए।

बीती 21 फरवरी 2025 को उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दौरान संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन में विवादास्पद बयान दिया था। जिसे लेकर सदन के भीतर और बाहर जमकर बवाल हुआ था। विवाद ने तूल पकड़ा तो प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने बयान पर खेद जताया, लेकिन इसके बाद जगह जगह उनका विरोध हुआ।

अग्रवाल ने मां गंगा के तट पर भी माफी मांगी। प्रदेश अध्यक्ष समेत संगठन ने भी बुलाकर नसीहत दे डाली। उनके बयान के विरोध में गैरसैंण में पहाड़ी स्वाभिमान रैली का भी आयोजन किया गया था। जिसके बाद से अग्रवाल पर काफी दबाव बनता जा रहा था। इसके बाद आज प्रेमचंद अग्रवाल ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *