कोलकाता: एसएन बनर्जी रोड पर धमाका, एक व्यक्ति जख्मी

Dehradun milap : कोलकाता के एसएन बनर्जी रोड पर धमाका हुआ है. इस धमाके में एक व्यक्ति जख्मी हुआ है. घटना की जांच के लिए मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंच गई है. मौके पर पुलिस की टीम भी मौजूद है. पुलिस घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है. अभी तक ब्लास्ट के कारणों की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन इसके पीछे किसी साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता है. यह धमाका एक प्लास्टिक बैग में हुआ है.

कोलकाता पुलिस के मुताबिक आज दोपहर करीब 1.45 बजे तालतला पुलिस थाने को सूचना मिली कि ब्लोचमैन स्ट्रीट और एस एन बनर्जी रोड के जंक्शन पर विस्फोट हुआ है. जिसमें एक कचरा बीनने वाला शख्स घायल हो गया है. इसके बाद ओसी तालतला वहां गए और पता चला कि घायल को एनआरएस में भर्ती कराया गया है. घायल शख्स की दाहिनी कलाई पर चोट लगी है. उसने बताया कि ब्लोचमैन स्ट्रीट की शुरुआत में एक प्लास्टिक का बोरा पड़ा था.

पुलिस ने इस पूरे इलाके को सुरक्षा टेप से घेर लिया और फिर बीडीडीएस टीम को बुलाया गया. इसके बाद बीडीडीएस कर्मी पहुंचे, बैग और आस-पास की जांच की. उनके जाने के बाद इलाके में यातायात चालू करने की अनुमति दी गई.

अस्पताल में घायल शख्स ने अपना नाम बापी दास (58) पुत्र लेफ्टिनेंट तारापद दास निवासी इच्छापुर बताया. उसका कोई पेशा नहीं है, वह इधर-उधर घूमता रहता था. हाल ही में एस एन बनर्जी रोड के फुटपाथ पर रहने लगा था. घायल शख्स का इलाज अभी चल रहा है. उसका बयान अभी दर्ज नहीं किया गया है क्योंकि मरीज को कुछ समय चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *