कौन हैं कैप्टन दीपक सिंह? डोडा में आतंकियों को खदेड़ते हुए दी प्राणों की आहुति

Dhradun Milap : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के साथ संघर्ष जारी है। बुधवार को डोडा जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना का एक कैप्टन दीपक सिंह शहीद हो गया। इसकी पुष्टि इंडियन आर्मी ने की है। दीपक सैन्य अधिकारी के साथ हॉकी के शानदार खिलाडी भी थे।
रक्षा अधिकारियों के अनुसार, डोडा के अस्सर इलाके चल रहे ऑपरेशन के दौरान सर्च पार्टी का नेतृत्व करते हुए भारतीय सेना के 48 राष्ट्रीय राइफल्स के एक कैप्टन शहीद हो गए। आपको बता दें कि 13 अगस्त को शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

कैप्टन के साथ एक शानदार खिलाड़ी थे दीपक सिंह

देहरादून निवासी 25 वर्षीय कैप्टन दीपक सिंह, भारतीय सेना के 48 राष्ट्रीय राइफल्स में सिग्नल अधिकारी के पद पर थे। कैप्टन दीपक 13 जून 2020 को सेना में कमीशन हुए थे। वह क्विक रिएक्शन टीम का नेतृत्व कर रहे थे। यह टीम डोडा के जंगली इलाके अस्सर में छिपे आतंकियों की तलाश में जुटी थी। यही आतंकियों से मुठभेड के दौरान शहादत को प्राप्त हुए। शहीद कैप्टन दीपक सिंह एक शानदार हॉकी के खिलाड़ी भी थे।
बताया जा रहा है कि कैप्टन दीपक का परिवार दून के रेसकोर्स में रहता है। 15 अगस्त यानी गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर दून लाया जाएगा।

30 दिन में दूसरा हमला

खास बात यह है कि 30 दिन के अंदर डोडा में यह दूसरा आतंकी हमला दर्ज किया गया है। इससे पहले, 15 जुलाई को डेसा फॉरेस्ट एरिया में आतंकियों की घुसपैठ हुई थी। इस दौरान, भारतीय सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में सेना के 4 जवान शहीद हुए थे, जिसमें एक कैप्टन भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *