कौन होगा उत्तराखंड का अगला मुख्य सचिव,राधा रतूड़ी को सेवा विस्तार या वरीयता बनेगा आधार

Dehradun Milap :  उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल 30 सितंबर को पूरा होने जा रहा है। राधा रतूड़ी को छह महीने का विस्तार दिया गया था, जो कि कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। क्या धामी सरकार उन्हें एक बार फिर सेवा विस्तार देती है या फिर नए मुख्य सचिव की नियुक्ति होती है। इसको लेकर अभी से कयासबाजी शुरू हो गई है।
उत्तराखंड का अगला मुख्य सचिव कौन होगा, इसको लेकर एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को सेवा विस्तार न मिलने पर वरीयता के आधार पर अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन राज्य के नए मुख्य सचिव के दावेदार माने जा रहे हैं।
1988 बैच की आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी अपनी सेवानिवृत्ति से दो माह पूर्व 31 जनवरी 2024 को मुख्य सचिव बनीं थीं। दो महीने का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें प्रदेश सरकार ने छह महीने का सेवा विस्तार दे दिया था। अब 30 सितंबर को राधा रतूड़ी का कार्यकाल पूरा हो रहा है। यदि उन्हें सेवा विस्तार नहीं मिलता तो वरिष्ठता सूची के हिसाब से अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को जिम्मेदारी मिल सकती है। हालांकि ये सब सरकार को तय करना है। शासन से लेकर सियासत के गलियारों में राधा रतूड़ी को कार्यविस्तार देने की चर्चा है। इसके लिए केंद्र सरकार से ही परमिशन लेनी होती है।
जिसको लेकर फिलहाल किसी तरह की चर्चा नहीं है। हालांकि इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि राधा रतूड़ी की विदाई के बाद वरिष्ठता सूची के हिसाब से अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन सबसे आगे ​हैं। 1992 बैच के आईएएस अधिकारी बर्द्धन जून 2027 को सेवानिवृत्त होंगे।

राधा रतूड़ी प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव हैं। जो कि 31 जनवरी 2024 को 1988 बैच की आईएएस राधा रतूड़ी को पूर्व मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु ने कार्यभार सौंपा। राधा रतूड़ी के पति अनिल कुमार रतूड़ी पुलिस महानिदेशक के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। वे प्रदेश के पहले नौकरशाह दंपत्ति हैं, जिन्हें पुलिस और प्रशासन के सबसे बड़े ओहदे की कमान संभालने का अवसर मिला है। राधा रतूड़ी फतेहपुर (यूपी), टिहरी व देहरादून की जिलाधिकारी भी रह चुकी हैं। शासन में उन्होंने अपर मुख्य सचिव के साथ ही वह गृह, वित्त, कार्मिक, महिला सशक्तीकरण में बाल विकास सरीखे अहम विभाग संभाल चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *