देहरादून मिलाप : देश के 26 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर आयोजित होने वाली क्लैट 2025 का परिणाम शनिवार को देर रात घोषित किया गया। क्लैट 2025 प्रवेश परीक्षा एक दिसम्बर को देश के 141 शहरों में आयोजित हुई। यह परीक्षा कन्सोर्टियम आफ एनएलयूज़ की ओर से ऑफलाइन मोड में आयोजित कराई गई। 26 एनएलयूज़ के यूजी कोर्स में उपलब्ध 3650 सीटों के लिए लगभग 65000 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया। परिणाम में लॉ प्रेप ट्यूटोरियल के छात्रों ने एक बार बाजी मारी है। संस्थान के 38 छात्रों ने टॉप 100 में जगह बनाकर सफलता हासिल किया।
लॉ प्रेप देहरादून के निर्देशक एस.एन.उपाध्याय ने बताया की परिणाम में जनरल कैटेगरी में लॉ प्रेप ट्यूटोरियल के उत्कर्ष त्रिपाठी ने ऑल इंडिया 5वीं रैंक, प्रियंका सिन्हा ने ऑल इंडिया छठवीं रैंक हासिल की है। शांतनु द्विवेदी ने ऑल इंडिया 8वीं रैंक, विदित रावत ने 9वीं रैंक और रेहान खान ने 19वीं रैंक हासिल की। इसके अलावा, पूजा रावत (20वीं), निखिल देवनानी (24वीं), मोक्ष सिंह (26वीं), आर्व पालिवाल (35वीं), श्रेया अग्रवाल (43वीं), दुश्यंत सिंह (44वीं), और राघव जैन (50वीं) रैंक हासिल किया।
अन्य श्रेणियों में भी छात्रों का सराहनीय प्रदर्शन रहा
एसटी कैटेगरीः यश जारवाल (3वीं रैंक), हर्षित चंदा (9वीं रैंक)
एससी कैटेगरी: सिमोन (3वीं रैंक), सुहानी आर्या (8वीं रैंक)
उत्कर्ष त्रिपाठी (ऑल इंडिया ईडब्ल्यूएस कैटेगरी 5वीं रैंक)