Dehradun milap : उत्तराखंड के चमोली ज़िले की “गोल्डन गर्ल” मानसी नेगी ने चीन में फिर लहराया परचम चीन के चेंगदू में चल रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 में चमोली की “गोल्डन गर्ल” मानसी नेगी ने 20 किमी0 वॉक रेस टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीत कर देश के साथ प्रदेश व जनपद का नाम किया रोशन।
गोल्डन गर्ल मानसी नेगी ने पिछले साल गुवाहाटी में 11 से 15 नवंबर तक आयोजित 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अंडर-20 महिला वर्ग की 10 हजार मीटर वॉक रेस में स्वर्ण पदक जीता था। न्होंने मानसी 47:30:94 मिनट में दौड़ पूरी करके इस चैम्पियनशिप में रिकॉर्ड बनाया था.