छत्तीसगढ़: सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, नौ नक्सली ढेर

Dehradun Milap : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. बताया जा रहा है कि दंतेवाड़ा और बीजापुर सीमा पर हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने नौ नक्सलियों को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों को पश्चिम बस्तर डिवीजन में कुछ नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस की संयुक्त टीम ने सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया.

इस बीच मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे पुलिस पार्टी का सामना पीएलजीए की कंपनी नंबर-2 के नक्सलियों से हो गया. उसके बाद दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई. जिसमें सुरक्षा बलों ने नौ नक्सलियों को मार गिराया. मारे गए नक्सलियों के शवों के पास से सुरक्षा बलों ने एसएलआर, 303 और 12 बोर के हथियार बरामद किए हैं.

बता दें कि छत्तीसगढ़ नक्सल प्रभावित राज्य है, जहां अक्सर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होती रहती है. इसी साल मई में भी बीजापुर में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें 12 नक्सली मारे गए थे. हालांकि इस दौरान माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट में दो सुरक्षा कर्मी घायल भी हुए थे. इसके अलावा अप्रैल में भी छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने कई नक्सलियों को मार गिराया था. तब कांकेर जिले में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 29 नक्सलियों को ढेर कर दिया था.

इसके बाद इसी साल जुलाई में नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर के जंगलों में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए आईईडी प्लांट किया था. जिसकी चपेट में आने से दो जवान शहीद हो गए थे. इस नक्सली हमले में चार जवान घायल भी हुए थे. सुरक्षा बलों के एक ऑपरेशन से लौटते वक्त नक्सलियों ने पाइप बम में ब्लास्ट किया गया था. जिसमें एसटीएफ के प्रधान आरक्षक भरत लाल साहू और आरक्षक सतेर सिंह शहीद हो गए थे. जबकि पुरषोत्तम नाग, कोमल यादव, सियाराम सोरी और संजय कुमार घायल हो गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *