Dehradun Milap : छावनी बोर्ड गढ़ी कैंट देहरादून को नगर निकाय में शामिल करने की प्रक्रिया तेज होने पर उत्तराखंड पहाड़ी महासभा ने रक्षा मंत्रालय का आभार जताया है । महासभा के अध्यक्ष वीरू बिष्ट ने रक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजकर क्षेत्र की लोगों की तरफ से आभार जताया है उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय के इस फैसले से छावनी परिषद गढ़ी कैंट क्षेत्र के केहरी गांव, मोहनपुर रिमथनगर और न्यू कॉलोनी क्षेत्र में भवन बनाने वाले क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी । क्योंकि छावनी एक्ट के तहत केहरी गांव, मोहनपुर, रिमथनगर और न्यू कॉलोनी क्षेत्र की जमीनों में भवन मानचित्रो को पास नहीं किया जाता है। नगर निकायों में आने या बाधा दूर हो जाएगी । कहां कि जिन लोगों ने मकान बनाया हुआ है, उन्हें भी छावनी बोर्ड समय-समय पर नोटिस जारी करता रहता है । उन्होंने कहा कि जल्दी एक प्रतिनिधि मंडल भी रक्षा मंत्री का आभार जताने के लिए दिल्ली जाएगा ।
कौशल गौतम सीईओ, ने कहा कि कैंट के सिविल छात्रों को निकायों में शामिल करने की प्रक्रिया चल रही है । राज्य सरकार की ओर से हरी झंडी मिल चुकी है जल्द विलय की प्रक्रिया भी पूरी होने की उम्मीद है।