जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान दम घुटने से श्रद्धालु की मौत, भगदड़ जैसी स्थिति बनी; कई घायल

Dehradun Milap : ओडिशा के पुरी में हर साल की तरह रविवार (07 जुलाई) भगवान जगन्नाथ जी की भव्य रथ यात्रा निकाली गई। इस दौरान श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ था, हालांकि रथ खींचते वक्त भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान कई लोगों के घायल होने की भी खबर है।
इसी के साथ पुरी में रथ यात्रा के दौरान भगवान बलभद्र के तालध्वज रथ को खींचने के दौरान दम घुटने से एक श्रद्धालु की दुखद मृत्यु हो गई। हालांकि उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक रविवार को रथयात्रा के दौरान रथ खींचते समय भगदड़ जैसी स्थिति आ बन थी। इस घटना में एक बुजुर्ग भक्त की मौत हो गई। जबकि, 15 श्रद्धालुओं का घायल होना बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका पुरी जिला अस्पताल में उपचार जारी है। बता दें कि रथ खींचने के दौरान हुए हादसे में एक भक्त की मौत भी हुई है। घटना भगवान बलभद्र के रथ को खींचने के दौरान हुई, जिसे सबसे पहले खींचा गया था। इस घटना पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रथयात्रा के दौरान श्रद्धालु की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया। उसके परिवार को चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
सीएमओ ओडिशा की ओर से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया कि ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पुरी में रथ खींचने के दौरान मारे गए लोगों के परिजनों को 4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि और घायलों के लिए मुफ्त इलाज की घोषणा की।

बयान में बताया गया कि पुरी में रथ यात्रा के दौरान भगवान बलभद्र के तालध्वज रथ को खींचने के दौरान दम घुटने से एक श्रद्धालु की दुखद मृत्यु हो गई। हालांकि उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *