Dehradun Milap : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) में मंगलवार देर रात मची भगदड़ के बाद अफरातफरी का माहौल है। इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर दुख जताते हुए पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ की घटना में कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।
महाकुंभ के दौरान हुई ये भगदड़ सोमवार सुबह की घटना है। जानकारी के मुताबिक, संगम नगरी में भक्तों की भारी भीड़ के कारण ये हादसा हुआ। इस घटना में कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने मृतकों के परिवार और घायलों की मदद के लिए तुरंत कदम उठाए हैं।
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना पर दुख जताया है और प्रशासन को पीड़ितों की मदद के लिए हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाए और मृतकों के परिवार को हर संभव सहायता दी जाए।