ट्रैफिक सिस्टम को सुधारने के लिए दून पुलिस की नई पहल, सात दिन बाद लागू होगी ये प्लानिंग

Dehradun Milap :  देहरादून के ट्रैफिक सिस्टम को पटरी पर लाने के लिए देहरादून पुलिस ने नई पहल की है। शहर के क्लस्टर एरिया में स्थित 21 बड़े स्कूलों के संबंध में एसएसपी देहरादून ने जिलाधिकारी देहरादून को पत्र लिखकर यातायात के दबाव को कम करने के लिए स्कूलों के टाइमिंग में बदलाव का प्रस्ताव भेजा है।

इस प्रस्ताव को 7 दिन बाद लागू किया जाएगा। साथ ही स्कूलों से अपनी आपत्ति दर्ज कराने के लिए भी सात दिन का समय दिया गया है।
स्कूलों के खुलने व छुट्टी के समय शहर के विभिन्न मार्गों पर यातायात का दबाव बढने तथा उससे आम जनमानस को होने वाली दिक्कतों के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय​ सिंह ने पुलिस अधीक्षक यातायात को शहर के क्लस्टर एरिया में स्थित स्कूलों के खुलने व बंद होने के समय का आगणन करने के निर्देश दिए थे। साथ ही स्कूलों के खुलने व बंद होने के समय में आपसी सामंजस्य के साथ परिवर्तन कर उससे यातायात के दबाव में पडने वाले असर का आंकलन करने के भी निर्देश दिये गये थे।
जिस पर पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा शहर के क्लस्टर एरिया ईसी रोड, राजपुर रोड, नेहरू कालोनी आदि क्षेत्रों में स्थित 21 बडे स्कूलों को चिन्हित किया गया है, जिनके खुलने व बंद होने के समय में परिवर्तन कर यातायात के दबाव को कम किया जा सकता है। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जिलाधिकारी देहरादून को पत्राचार के माध्यम से उक्त स्कूलों की समय सारणी में परिवर्तन के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। इस व्यवस्था को लागू कर स्कूलों के समय में परिवर्तन करते हुए उससे यातायात के दबाव में पडने वाले असर का आंकलन किया जायेगा। एसएसपी ने कहा कि इस संबंध में यदि किसी शिक्षण संस्थान को अपनी कोई आपत्ति प्रस्तुत करनी हो तो वह 07 दिवस में जिला मुख्य शिक्षाधिकारी के माध्यम से अपनी आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं, उसके बाद इस व्यवस्था को आदेश जारी कर स्थाई रूप से लागू किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *