डीएवी कॉलेज…एबीवीपी को हरा पहली बार आर्यन ग्रुप ने जीता अध्यक्ष पद

Dehradun Milap : डीएवी कॉलेज में अध्यक्ष पद पर आर्यन छात्र संगठन के सिद्धार्थ अग्रवाल ने जीत दर्ज की। आर्यन ने अपने गठन के बाद पहली बार अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी उतारा था। मंगलवार को हुए मतदान में छात्रों के मुकाबले छात्राएं अपने वोट का प्रयोग करने में आगे रहीं। 28.14 प्रतिशत छात्र तो 36.40 प्रतिशत छात्राओं ने वोट किया। कुल मिलाकर 32.17 प्रतिशत वोट पड़ा।

सुबह नौ बजे डीएवी में वोटिंग शुरू हुई। छात्र व छात्राओं के लिए आठ-आठ बूथ बनाए गए थे। करीब दो बजे बजे तक मतदान हुआ। इसके बाद तीन बजे मतगणना शुरू हुई और देर शाम को विजेताओं की घोषणा हुई। डीएवी में उपाध्यक्ष पद पर दिवाकर ग्रुप के अनुज शाह, सहसचिव पर एबीवीपी के चंद्रशेखर और विवि प्रतिनिधि पद पर एनएसयूआई की शालिनी भंडारी विजयी रहीं। मुख्य चुनाव अधिकारी डाॅ. राजेश कुमार ने विजेताओं की घोषणा की। प्राचार्य डाॅ. एसके सिंह ने विजेता छात्रों को प्रमाणपत्र दिए।

चुनाव परिणाम जारी होने के बाद देर शाम को आर्यन छात्र संगठन के पदाधिकारी अपने समर्थकों के साथ जीत का जश्न मनाने के लिए कॉलेज के मुख्य गेट पर एकत्र हुए और जमकर नारेबाजी की।

दून में 20 फीसदी तक घट गया मत प्रतिशत

छात्रसंघ चुनाव में इस बार दून के सभी चार कॉलेज में करीब 20 फीसदी तक मत प्रतिशत घट गया। इसकी मुख्य वजह छात्रों के प्रवेश में देरी और सीयूईटी प्रवेश को बताया जा रहा है। छात्र नेताओं का कहना है अभी तक मेरिट के आधार पर कॉलेज में प्रवेश होते थे।

साल 2022 के आंकड़ों पर नजर डालें तो डीएवी में 4012 मत पड़े। जबकि, इस साल 2962 छात्रों ने ही वोट किया। एमकेपी में बीते साल 788 छात्राओं ने वोट डाला था। इस साल यह आंकड़ा 402 पर रुक गया।

ऐसे ही डीबीएस पीजी कॉलेज में 1451 छात्रों ने वोट किया था। जबकि, इस बार यह आंकड़ा 1076 रहा। एसजीआरआर में बीते साल 1235 छात्रों ने अपने वोट का प्रयोग किया था, जो इस साल सिर्फ 872 ही पहुंच पाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *