Dehradun Milap : 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को गुरुवार को भारत लाया जा रहा है. एनआईए की एक टीम उसे लेकर दिल्ली पहुंचने वाली है. चार्टर्ड प्लेन किसी भी वक्त आतंकी तहव्वुर राणा को लेकर दिल्ली के पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पहुंच सकता है. जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
एयरपोर्ट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और दिल्ली पुलिस के स्वात कमांडो को पालम एयरपोर्ट पर तैनात कर दिया गया है. जहां से उसे बुलेटप्रूफ गाड़ी से एनआईए हेडक्वार्टर या पटियाला हाउस कोर्ट लेकर जाया जा सकता है.