Dehradun Milap : त्योहारी सीजन में ट्रेन के टिकट केलिए अभी से मारामारी शुरू हो गई है। लंबी दूरी की रेलगाड़ियों में बुकिंग के लिए अभी से लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने कोमिल रहा है। दिवाली और छठ को लेकर पहले ही विभिन्न ट्रेनों में बुकिंग के चलते वेटिंग नवंबर से दिसंबर तक पहुंच गई है।
दशहरा पर्व के बाद अब दिवाली और छठ को लेकर ट्रेन से सफर करने वाले लोगों में जबरदस्त उत्साहहै। हरिद्वार समेत उत्तराखंड के कई शहरों में औद्योगिक क्षेत्रों में श्रमिक कार्यरत हैं। जो कि यूपी, बिहार और दूसरे राज्यों से आकर यहां परिवार के साथरह रहे हैं। दिवाली और छठ पर्व पर अधिकतर लोग अपने अपने घरों को जाते हैं।
जिसके लिए ट्रेन की सबसे ज्यादा डिमांड रहती हैं। ऐसे में त्योहारों के चलते एक महीने पहले से ही ट्रेन में बुकिंग करवानी शुरू कर दी गई थी। जिससे, नवंबर माह तक लंबी दूरी की ट्रेन में वेटिंग 100 के पार पहुंच गई है। जिससे कंफर्म टिकट पाने के लिए लंबी जद्दोजहद करनी पड़ सकती है।
जिन ट्रेनों की सबसे ज्यादा डिमांड है, उनमें लंबे समय के लिए वेटिंग चल रही है। उपासना एक्सप्रेस में नवंबर तक 350 से अधिक वेटिंग है। दून हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस और दून-गोरखपुर एक्सप्रेस में नवंबर तक 209 वेटिंग है। उत्कल एक्सप्रेस में 100 वेटिंग और दिसंबर तक राहत नहीं है। देहरादून जनता एक्सप्रेस में नवंबर तक 80 वेटिंग है। योगा एक्सप्रेस में वेटिंग 100 के पार है। जनवरी तक भी राहत नहीं है।
कोटद्वार से दिल्ली के लिए 27 अक्तूबर को शुरू होने वाली एक्सप्रेस ट्रेन स्थगित कर दी गई है। रेलवे बोर्ड की ओर से उद्धाटन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। हालांकि, जारी पत्र में ट्रेन को स्थगित करने का कोई कारण नहीं बताया गया है। अब संभावना है कि उद्घाटन 28 अक्तूबर को होगा। रेल मंत्री वर्चुअल ट्रेन का उद्धाटन करेंगे।