दिल्ली में इस दिन होगा नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह! आया बड़ा अपडेट

Dehradun Milap : दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर चर्चा तेज हो गई. पार्टी ने 27 साल से अधिक समय के बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करते हुए 70 सदस्यीय विधानसभा में 48 सीट जीती हैं.

मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर आज (09 फरवरी) को गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर चर्चा हुई थी. इस बैठक में जेपी नड्डा, बैजयंत पांडा और बीएल संतोष बैठक में मौजूद थे. वहीं, अब शपथ ग्रहण समारोह को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है.

जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शपथ ग्रहण हो सकता है. प्रधानमंत्री 14 फरवरी को देश वापस लौटेंगे. यह शपथ ग्रहण समारोह भव्य होगा. इसमें एनडीए के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. इसके अलावा सभी एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी बुलाया जाएगा.

इससे पहले चुनावी नतीजे आने के बाद शनिवार शाम को भाजपा दफ्तर में पीएम मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह के साथ शपथग्रहण और दिल्ली में बनने वाली सरकार की रूपरेखा को लेकर चर्चा हुई थी.

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 5 फरवरी को हुए मतदान में भाजपा को 45.56 प्रतिशत और आप को 43.57 प्रतिशत वोट मिले. हालांकि, सीटों के मामले में 48 का आंकड़ा हासिल कर भाजपा काफी आगे निकल गई. वहीं, विधानसभा की 70 सीटों में से ‘आप’ के खाते में 22 सीटें आईं.

बता दें कि भाजपा ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है. इनमें से 4 अनुसूचित जाति (एससी) और 16 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) उम्मीदवार भी शामिल हैं.दिल्ली के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया. कुल 22 ऐसी सीटें हैं, जिसकी सीमा हरियाणा और यूपी से लगी हैं और जहां हरियाणा और यूपी के लोगों का प्रभाव है, उनमें से 15 सीटें भाजपा के खाते में गई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *