Dehradun Milap : भारत सरकार के आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के नतीजे जारी कर दिए हैं। देहरादून शहर को 68 वां स्थान मिला है। हरिद्वार को 176 नंबर मिला। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के सिर सातवीं बार सबसे स्वच्छ शहर होने का ताज सजा है।
दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल को भारत मंडपम में नगर निगम देहरादून और नगर पालिका परिषद मुनि की रेती को स्वच्छता सर्वेक्षण में स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया।
देहरादून- 68
हरिद्वार-176
रुड़की-180
हल्द्वानी-211
ऋषिकेश-304
कोटद्वार-348
रुद्रपुर-417
हरिद्वार-176
रुड़की-180
हल्द्वानी-211
ऋषिकेश-304
कोटद्वार-348
रुद्रपुर-417