Dehradun Milap : उत्तराखंड की धामी सरकार ने आउट ऑफ टर्न नियुक्ति के तहत खिलाड़ियों कोनियुक्तियां दी हैं। लेकिन बॉक्सिंग खिलाड़ी प्रियंका चौधरी और एथलीट मानसी नेगी ने सरकारी नौकरी ठुकरा दी है। दो महिला खिलाड़ियों के आउट ऑफ टर्न नियुक्ति नहीं लेने पर शासन में हड़कंप है।
बॉक्सिंग खिलाड़ी प्रियंका चौधरी ने शैक्षिक योग्यता और खेल की उपलब्धि के अनुरूप पद न मिलने पर खेल विभाग में कोच बनने से इन्कार किया जबकि एथलीट मानसी नेगी ने ग्रेजुएशन करने के बावजूद दोबारा इंटर करने के अनिवार्य नियम के कारण वन विभाग में ज्वाइनिंग लेने से मना कर दिया। मानसी का कहना है कि जब वह स्नातक है तो दोबारा इंटर क्यों करे। दो महिला खिलाड़ियों के आउट ऑफ टर्न नियुक्ति नहीं लेने से विभाग भी सकते में है और अब इसके विकल्प भी तलाशे जाने लगे हैं।
सोमवार को प्रदेश में पहली बार आउट ऑफ टर्न नियुक्ति के तहत खिलाड़ियों को नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र सौंपे गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व खेल मंत्री रेखा आर्या ने खेल नीति-2021 के अंतर्गत विभिन्न पदों पर चयनित राज्य के 31 विशिष्ट खिलाड़ियों को खेल विभाग, गृह विभाग, युवा कल्याण एवं वन विभाग में आउट ऑफ टर्न सेवायोजन, परिवहन विभाग में 25 कनिष्ठ सहायकों तथा उद्यान विभाग में 28 सहायक लेखाकारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। इस प्रकार कुल 84 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने नियक्ति पत्र वितरित किये।
लेकिन प्रदेश में चर्चित रहीं दो महिला खिलाड़ी काशीपुर की प्रियंका चौधरी और चमोली की मानसी नेगी ने पद लेने से इन्कार कर दिया। प्रियंका एनआईएस डिप्लोमा प्राप्त है और इसके साथ ही बीपीएड, एमपीएड भी किया है, उन्हें सहायक प्रशिक्षक पद दिया गया। उनका कहना है कि क्वालीफिकेशन के साथ मांगी गई रिक्वायरमेंट को पूरा करने के बावजूद उन्हें लोअर पद दिया जा रहा है, जबकि वह मौजूदा समय में रेलवे में इससे ऊंचे पद पर कार्यरत हैं।
मानसी नेगी को वन दरोगा का पद दिया गया था। इसके लिए वह वेरिफिकेशन कराने भी गई थीं, लेकिन पद के लिए इंटर साइंस के नियम के चलते उन्होंने पद लेने से इनकार कर दिया है। मानसी फिजिकल एजुकेशन से स्नातकहैं। वर्तमान में बीपीएड कर रही है मगर उनसे कहा जा रहा है कि अब दोबारा साइंस से इंटर करना पड़ेगा, जिसके लिए चार साल का समय भी दिया जा रहा है। लेकिन वे अब पीछे नहीं जाना चाहती हैं।
एक अन्य मामले में आउट ऑफ टर्न नियुक्ति के मामले में स्वर्ण पदक विजेता को नौकरी मिलने और रजत पदक जीतने के बावजूद उनको नौकरी नहीं मिलने पर टनकपुर निवासी इमरान अली ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मामले की शिकायत की है। इमरान ने बताया कि उन्होंने 2017 में कनाडा में आयोजित कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। राज्य सरकार के साथ ही केंद्र सरकार से स्कॉलरशिप भी मिली थी। जब आउट ऑफ टर्न नियुक्ति के तहत उन्होंने आवेदन किया तो किसी पद पर नियुक्ति नहीं मिली।