Dehradun Milap : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित की जा रही मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET-UG-2024) के रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट 16 मार्च तक बढ़ा दी गई है. नीट-यूजी 2024 के लिए लगातार बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स आवेदन कर रहे हैं. बड़ी बात यह कि इस साल नीट-यूजी में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या अब तक 25 लाख से अधिक हो चुकी है.
5 मई को होने वाली इस परीक्षा के लिए अब तक 25 लाख से अधिक स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके हैं, जो कि पिछले साल से करीब 4.20 लाख ज्यादा है. मेडिकल साइंस में छात्र-छात्राओं के अनुपात की बात करें तो 55 प्रतिशत से अधिक आवेदन छात्राओं ने किए हैं. इस परीक्षा के लिए ऐसे में करीब 13 लाख से अधिक आवेदन छात्राओं ने किए हैं.
यह परीक्षा 1 लाख 9 हजार एमबीबीएस, 26 हजार डेंटल के साथ युनानी, होम्योपैथ, वैटनरी, आयुर्वेद और नर्सिंग की मिलाकर करीब 2 लाख सीटों के लिए होती है. पारिजात मिश्रा ने बताया कि 9 मार्च 2024 तक बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. स्टूडेंट अंतिम डेट बढ़ाने की मांग भी कर रहे थे, जिसे बढ़ा दिया गया है. क्योंकि आधार कार्ड और मोबाइल लिंक नहीं होने के कारण कई स्टूडेंट्स आवेदन नहीं कर सके हैं.
रिकॉर्ड तोड आवेदन आएं
अब तक कुल 25 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया जो कि पिछले की तुलना में 4.2 लाख छात्र ज्यादा हैं. वहीं कुछ रजिस्ट्रेशन में 13 लाख छात्राएं हैं जो कि लड़कों से ज्यादा हैं. नीट यूजी की परीक्षा 5 मई 2024 को प्रस्तावित की गई है. यह परीक्षा एक पाली में दो बजे से शुरू होगी. भारत के अलावा एनटीए ने देश के बाहर दुनिया के 14 शहरों में परीक्षा आयोजित कराने की व्यवस्था कराई है. नीट यूजी की परीक्षा पेन और पेपर मोड से होगी यानी यह परीक्षा ऑफलाइन मोड से होगी. अभ्यर्थियों को दिए गए बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर ओएमआर शीट में मार्क करने होंगे.
पिछले कुछ सालों के आंकड़ें
कुछ स्टूडेंट्स के आधार कार्ड से पुराना नंबर लिंक था, तो ओटीपी नहीं मिल पा रहा था. इसके अलावा दूसरा विकल्प पैन कार्ड का है, लेकिन वह भी कई स्टूडेंट्स का बना हुआ नहीं है. इस कारण अंतिम डेट बढ़ाने की मांग की जा रही थी, जिसे 16 मार्च 2024 तक बढ़ा दिया गया है. वहीं पिछले कुछ सालों की बात करें तो 2013 में 717127 रजिस्ट्रेशन, 2014 में 579707 रजिस्ट्रेशन, 2015 में 374386रजिस्ट्रेशन, 2016 में 802594रजिस्ट्रेशन, 2017 में 1138890 रजिस्ट्रेशन, 2018 में 1326725 रजिस्ट्रेशन, 2019 में 1519375 रजिस्ट्रेशन, 2020 में 1597435 रजिस्ट्रेशन, 2021 में 1614777 रजिस्ट्रेशन, 2022 में 1872343 रजिस्ट्रेशन, 2023 में 2087462 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था.
मेडिकल टूरिज्म और विदेशों में बढ़ती मांग
मेडिकल टूरिज्म भी भारत में एक उभरता आयाम है, जिसमें विदेशों से रोगी अपना इलाज करवाने भारत आते हैं. बेहतर चिकित्सा सुविधाएं और चिकित्सकों की संख्या बढ़ेगी तो मेडिकल टूरिज्म बढ़ेगा. इसके साथ ही भारतीय चिकित्सकों की विदेशों में भी अच्छी मांग है. विदेशों में भी भारतीय डॉक्टर अच्छा कॅरियर बना सकते हैं और बना भी रहे हैं.
आवेदन वेबसाइट लिंक
नीट 2024 को लेकर एनटीए की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा है कि केवल आवेदन की तारीख में बदलाव किया गया है. परीक्षा व आवेदन प्रक्रिया की बाकी शर्तें यथावत रहेंगी. हालांकि सिलेबस में बदलाव किया जा सकता है जिसकी जानकारी नोटिफिकेशन में पहले ही दी गई है. अधिक जानकारी के लिए छात्र एनटीए व नीट की वेबसाइटों exams.nta.ac.in/NEET/ और nta.ac.in पर विजिट कर सकते हैं.