Dehradun Milap : नेहरू युवा केंद्र देहरादून (युवा कार्यक्रम एवं खैर मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा श्री अविनाश कुमार सिंह जिला युवा अधिकारी के निर्देशअनुसार आज गुरु राम राय यूनिवर्सिटी में मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किया गया । इस अवसर पर अवधेश शर्मा एक्टिविस्ट ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान करना हर उसे व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष है और मतदाता सूची में नाम दर्ज है मतदान करना उसका अधिकार है । सरकार द्वारा युवाओं को मतदाता सूची का हिस्सा बनने के और अधिक मौके दिए गए हैं । जो भारतीय नागरिक प्रत्येक वर्ष की 1 जनवरी ,1 अप्रैल ,1 जुलाई ,1 अक्टूबर की तारीख को 18 वर्ष पूर्ण हो वह भी अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करवा सकते हैं । साथ ही अपने बीएलओ तथा तहसील कार्यालय से निम्न अनुसार प्रारूप निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं । अपना नाम सम्मिलित करवाने के लिए प्रारूप 6 भरें । किसी भी प्रवासी निर्वाचन द्वारा निर्वाचन नाम वाली में नाम सम्मिलित किए जाने के लिए प्रारूप 6 भरे ।मतदाता सूची में दर्ज किसी मतदाता के अशुद्ध प्रविष्टि को शुद्ध करने निवास स्थान स्थानांतरण होने नया एपीक कार्ड जारी करने दिव्यांगजन के रूप में चिन्ह अंकित करने हेतु प्रारूप 8 भरे । किसी मतदाता की मृत्यु यह शादी होने की स्थिति में निर्वाचित नामावाली से नाम हटवा जाने हेतु प्रारूप 7 भरे । संबंधित बीएलओ को आवश्यक दस्तावेज के साथ उपलब्ध करा सकते हैं । उक्त के अतिरिक्त आप उपरोक्त अनुसार समस्त आवेदन नियम अनुसार ऑनलाइन माध्यम से भी कर सकते हैं । अंत में सभी प्रतिभागियों को मतदान शपथ कराई गई।