नैनीताल हाईकोर्ट ने चैंपियन और विधायक उमेश कुमार प्रकरण में लिया स्वतं संज्ञान, इन अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Dehradun Milap : नैनीताल हाईकोर्ट ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और विधायक उमेश कुमार के बीच फायरिंग कांड का स्वतं संज्ञान लिया है, हाईकोर्ट की खंडपीठ के न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने इस कांड को उत्तराखंड की छवि धूमिल करने वाला बताते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार और गढ़वाल के डीआईजी को वर्चुअल रूप से पेश होने का आदेश दिया है.

हाई कोर्ट ने दोनों नेताओं के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट की विस्तृत जानकारी मांगी है. यह विवाद खानपुर के विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच रंजिश के चलते शुरू हुआ था.

दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच फायरिंग और धमकी भरे माहौल ने क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण कर दी है, घटना के बाद से यह मामला उत्तराखंड के सामाजिक एवं राजनीतिक माहौल को प्रभावित कर रहा है.

हाईकोर्ट ने समाचार पत्रों में प्रमुखता के साथ छपी इस खबर और सोशल मीडिया में चल रहे तमाम वीडियो देखने के बाद मामले में संज्ञान लिया, हाईकोर्ट ने इस प्रकरण को अत्यंत गंभीर बताते हुए प्रशासन को इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं, हाईकोर्ट ने कहा है कि ऐसी घटनाएं राज्य की छवि और कानून व्यवस्था को नुकसान पहुंचा रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *