Dehradun Milap : पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्र अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस साल मैट्रिक की परीक्षाएं पांच मार्च 2024 को समाप्त हो गईं थीं । छात्रों की कॉपी चेकिंग का काम भी पूरा किया जा चुका है ।बोर्ड आज यानी 18 अप्रैल को दोपहर दो बजे के बाद नतीजे जारी करने जा रहा है । जिन भी छात्रों ने इस साल 10वीं की परीक्षा दी है उन्हें परिणामों का बस कुछ देर और इंतजार करना होगा । रिजल्ट की घोषणा के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं ।
दोपहर दो बजे के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर छात्रों का स्कोर कार्ड उपलब्ध कर दिया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, छात्र अपने पीएसईबी 10वीं का परिणाम डिजिलॉकर के माध्यम से भी देख सकते हैं । रिजल्ट जारी होने के बाद, इन स्टेप्स को फॉलो करके अपना परिणाम चेक सकते हैं ।
हां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका –
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, ‘PSEB Class 10 result 2024’ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां अपना नाम और रोल नंबर लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक करें और ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करके अपने पास रख लें.
डिजीलॉकर से ऐसे चेक करें पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट:
स्टेप 1: सबसे पहले प्ले स्टोर से डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें या digilocker.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: अपने आधार कार्ड नबंर की मदद से रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 3: जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से डिजिलॉकर अकाउंट लॉग इन करें.
स्टेप 4: एजिकेशन टैब पर क्लिक करें. इसके बाद पंजाब बोर्ड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: यहां 10वीं बोर्ड एग्जाम सेलेक्ट करें और अपना रोल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 6: स्क्रीन पर यूपी बोर्ड मार्कशीट खुल जाएगी.
स्टेप 7: इसे चेक और डाउनलोड करें.
साल 2023 में ऐसा रहा था पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट:
पिछले साल 10वीं क्लास के छात्रों का ओवरऑल पास परसेंटेज 97.54 फीसदी रहा था । लड़कों के मुकाबले लड़कियों को पास प्रतिशत बेहतर था. 10वीं में 98.46% लड़कियां और 96.73% लड़के पास हुए थे। संत मोहन दास मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फरीदकोट की गगनदीप कौर ने 650 में से 650 पूरे मार्क्स के साथ 10वीं में टॉप किया था ।