प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सख्त रुख ,हमलावर कहीं भी हों, ज़मीन खोदकर निकालेंगे”

Dehradun Milap : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पाहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में निर्दोष लोगों की जान जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “कश्मीर में जो हुआ, वह मानवता पर हमला है। हमलावर चाहे जहां छिपे हों, हम उन्हें ज़मीन खोदकर भी निकालेंगे।”

मोदी ने कहा कि यह सिर्फ एक हमला नहीं, बल्कि भारत की सहनशीलता की परीक्षा थी, और अब देश इसका करारा जवाब देगा। उन्होंने आतंकियों और उनके सरपरस्तों को साफ संदेश दिया कि भारत अब हर मोर्चे पर तैयार है और ऐसे हमलों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।

प्रधानमंत्री ने सुरक्षा बलों को निर्देश दिए हैं कि हमलावरों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द न्याय के कठघरे में लाया जाए। साथ ही, उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

मोदी का यह बयान देशभर में सुरक्षा को लेकर भरोसा जगाने वाला है और आतंक के खिलाफ भारत की ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ नीति को और मजबूती से पेश करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *