Dehradun Milap : बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित हो गई है,नरेंद्र नगर स्थित राजमहल में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर पूजा अर्चना के साथ बसंत पंचमी के मौके पर कपाट खुलने की तिथि घोषित हुई है। 4 मई 2025 को सुबह 6:00 बजे ग्रीष्मकाल के लिए भगवान बद्री विशाल के कपाट खोले जाएंगे।
26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर पंचांग गणना से केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की जाएगी। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में पंचांग गणना के बाद रावल, धर्माधिकारी वेदपाठी तय करेंगे।
विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा 2025 इस बार 30 अप्रैल से ही शुरू हो जाएगी। गंगोत्री मंदिर समिति की ओर से हिंदू नववर्ष पर गंगोत्री धाम के कपाट खुलने व यमुनोत्री मंदिर समिति यमुना जयंती पर यमुनोत्री धाम के औपचारिक रूप से कपाट खुलने के समय व देवडोलियों के धाम पहुंचने के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। अक्षय तृतीया पर दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ यात्रा का शुभारंभ हो जाता है। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय करने के लिए दो फरवरी को 10:30 बजे से नरेंद्रनगर राजदरबार में धार्मिक समारोह शुरू हुआ विधिवत पूजा अर्चना व पंचांग गणना के पश्चात बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई इसी दिन तेल कलश गाडू घड़ा यात्रा की तिथि भी तय की की गई।
इसके लिए बीकेटीसी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कलश में निर्धारित तिथि पर राजमहल से तिलों का तेल पिरोकर कपाट खुलने के दिन बदरीनाथ धाम पहुंचता है।उधर धामी सरकार शीतकालीन चार धाम यात्रा पर फोकस कर रही है। शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी का फरवरी में मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा में कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसको लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं।
बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय, जानिए केदारनाथ समेत चारों धामों का कब होगा ऐलान
