Dehradun Milap : प्रदेश के सरकारी स्कूलों को आकर्षक बनाने के लिए हर ब्लॉक में कुछ अंग्रेजी माध्यम के स्कूल शुरू किए जाएंगे। यह कहना है शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का। उन्होंने यह बात एससीईआरटी परिसर में आवासीय भवनों और शिक्षा निदेशलाय के गेट के शिलान्यास कार्यक्रम के बाद कही।
शिक्षा मंत्री ने कहा, सरकारी स्कूलों में घटती छात्र संख्या पर उन्होंने विभाग से रिपोर्ट मांगी थी। इसमें अभिभावकों की ओर से बताया गया कि उनका बच्चा अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में पढ़े। वहीं, कुछ का कहना था कि स्कूल में हर विषय के शिक्षक हों। इससे पहले शिक्षा मंत्री ने 486 लाख के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।